छूहीपाली से जूनाडीह जाने वाला सड़क खराब ध्यान दें पी डब्ल्यू डी:- सत्यम पंडा


रायगढ़:- पूर्वांचल हितैषी सत्यम पंडा ने छुहीपाली से जूनाडीही जाने वाला सड़क खराब होने के कारण पीडब्ल्यूडी विभाग को संज्ञान में लेने को कहा कि जब पंडरीपानी से जूनाडीह जामगांव तक सड़क बनाया गया तो जुनाडीह के बीच एक छोटी सड़क छुहीपाली जाती है, उसको भी बनाया जाना चाहिए जिसमें आस पास के ग्रामीण छात्र छात्राएं एम एस पी स्कूल में पढ़ने के लिए उसी रास्ते में जाते हैं। उस रास्ते से होकर राहगीर और परिजनों को भी आने जाने में बहुत परेशानी होती है।







