



नगर पंचायत मारो वार्ड क्रमांक 8 में विगत कई महीनों से नाली का निर्माण किया जा रहा है

नगर पंचायत मारो नाली की कामों में हो रही है घोर लापरवाही कर रहे है अपनी मनमानी
बेमेतरा मारो
विनय सिंह
बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत मारो वार्ड नं 8 में विगत कई महीनो से नाली निर्माण का काम चल रहा है वो अभी तक पूरा नही हुवा है वार्ड नो 8 से दोहतरा तिभनपुर बदरा अवर अन्य कई गांव से । आने जाने वालों को हो रही है समस्या अवर नाली निर्माण हो रहा है उसमें निर्माण तो किया जा रहा है मगर पानी का तराई एक भी दिन नही किया जा रहा है ये हाल है ठेकेदार का जो कमाई का मोटी रकम को अंदर करने के चकर में पानी का तराई भी नही किया जा रहा है अवर काम को पेंडिंग में कर दिया है जिसे आने जाने वालों को बहुत परेशानी हो रही है अवर नाली में कभी भी बड़ी दुर्घटना का सीकर हो सकता है उसकी जावबदार कोन रहेगा नगर पंचायत के अधिकारी या ठेकेदार अवर बात ये भी है की मारो नगर पंचायत में जब भी नाली या रोड बनती है उसमे पानी डालने की जरूरत ही नही होती है हो सकता है रोड अवर नाली में पानी डालने से रोड टूट सकता है या नाली भी टूट सकता है इस लिए रोड अवर नाली में पानी डालने की जरूरत ही नही होता है नगर पंचायत मारो में
खबर अवर विज्ञापन के लिए संपर्क करे
विनय सिंह मो 9907971282







