spot_img
Saturday, December 6, 2025
Saturday, December 6, 2025
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_2560a816
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_8a3c1831

महिला स्व सहायता समूह की अनूठी पहल,सामुदायिक भागीदारी के तहत महिलाओं ने स्कूली बच्चों के साथ किया न्योता भोजन,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोजन में हुये शामिल!

महिला स्व सहायता समूह की अनूठी पहल,सामुदायिक भागीदारी के तहत महिलाओं ने स्कूली बच्चों के साथ किया न्योता भोजन,प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोजन में हुये शामिल!


कोतबा:-छत्तीसगढ़ के स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को दिए जाने वाले गर्म भोजन को सामुदायिक भागीदारी की बदौलत और अधिक पोषक बनाने की अभिनव पहल की गई है।

आज इसी के तहत मंगलम स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अनूठी पहल करते हुये नगर शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में बच्चों के साथ न्योता भोजन किया।

न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन मंगलम स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया था.जिसमें बच्चों को खीर,पूड़ी,केला,अंगूर,बिस्किट सहित अन्य भोजन बनाकर परोसा गया।
जिसमें प्रमुख रूप से श्रीमती प्राची निखाड़े,श्रीमती संध्या बंजारा,श्रीमती राखी शर्मा,श्रीमती भगवती बंजारा,व स्कूल शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

न्योता भोजन में फलों के साथ विभिन्न प्रकार के पकवान शामिल था। जैसे चावल, दाल, हरी सब्जी अचार पापड़, चटनी,पुरी आदि। सभी ने न्योता भोजन की तारीफ की।मंगलम स्व सहायता समूह के महिलाओं द्वारा यह पहली सराहनीय कार्य नहीं किया गया है बल्कि कोविड के दौरान भी असहाय लोगों की मदद सहित कोरवा,बिरहोर जनजाति के बीच जाकर उन्हें गर्म कपड़े अथवा स्कूलों में पाठ्यक्रम की सामग्री जैसे कई कार्य किये जाते रहें हैं।

आपको बता दें शाला अवधि में विद्यार्थियों को भोजन प्रदाय करने के लिए संचालित प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना गाईडलाइन में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन के प्रावधान के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में इसे ‘न्योता भोजन’ के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

समूह की अध्यक्ष श्रीमती प्राची निखाड़े ने बताया कि न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। न्योता भोजन की अवधारणा सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह पूरी तरह से स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं। अथवा अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकेंगे। न्योता भोजन, स्कूल में दिए जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं होगा, बल्कि यह विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन का पूरक होगा।

श्रीमती संध्या बंजारा ने बताया कि यह विभिन्न त्यौहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परम्परा पर आधारित है। समुदाय के सदस्य ऐसे अवसरों/त्यौहारों पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते हैं। यह पूरी तरह स्वैच्छिक है और समुदाय के लोग अथवा कोई भी सामाजिक संगठन या तो पूर्ण भोजन का योगदान कर सकते हैं या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में मिठाई, नमकीन, फल या अंकुरित अनाज आदि के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं।

स्कूल की प्राचार्य श्रीमती ममता बंजारा ने बताया कि ध्यान रहे न्योता भोजन शाला में दिये जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह केवल शाला में प्रदान किये जाने वाले भोजन का पूरक है।

न्योता भोजन’ के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सामग्रियां..!
प्रदान की जाने वाली सामग्री में शाला के लिये पूर्ण भोजन, कक्षा विशेष के लिये पूर्ण भोजन अथवा अतिरिक्त पोषण आहार हो सकता है। इसके अतिरिक्त पूर्ण या अतिरिक्त पोषण हेतु सामग्री प्रदान की जा सकती है जिसे शाला के रसोईयों के द्वारा बनाकर बच्चों को परोसा जा सकता है। दान-दाताओं द्वारा प्रदान किया जाने वाला खाद्य पदार्थ अथवा सामग्री उस क्षेत्र के खान-पान की आदत (फुड हैबिट) के अनुसार होनी चाहिए। पूर्ण भोजन की स्थिति में नियमित रूप से दिये जाने वाले भोजन के समान बच्चों को दाल, सब्जी और चावल सभी दिया जाना है। फल, दूध, मिठाई, बिस्किट्स, हलवा, चिक्की, अंकुरित खाद्य पदार्थ जैसे सामग्री, जो बच्चों को पसंद हो का चुनाव अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री के रूप में किया जा सकता है। पौष्टिक एवं स्वादिष्ट मौसमी फलों का चयन भी पूरक पोषण सामग्री के रूप में किया जा सकता है। मौसमी फल अपेक्षाकृत सस्ते एवं पौष्टिक होते है। शाला में बच्चों से पूछकर भी ऐसे खाद्य पदार्थों की सूची तैयार की जानी चाहिये जो बच्चे ‘न्योता भोजन’ में खाना चाहते हो। इस सूची को दान-दाताओं को उपलब्ध कराया जाना चाहिए, जिससे वे बच्चों के पसंद की खाद्य सामग्री का अपने बजट के अनुसार चयन कर बच्चों को ‘न्योता भोजन’ में उपलब्ध करा सकें। ‘न्योता भोजन’ हेतु किसी प्रकार की कैश, चेक शाला द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

01
09
WhatsApp Image 2025-09-29 at 18.52.16_7b78a71e
spot_img
spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल - 9340765733

spot_img
spot_img
spot_img

Recent Posts

नाग 🐍ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी

नाग ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा लैलूंगा, कोतबा रोड...
Latest
नाग 🐍ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में... 📢 श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स – सर्विस कैम्प सूचना ( बजाज शोरूम, लैलूँगा )
IIM रायपुर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चमका जशपुर  - जिला पंचायत अध्यक्ष साल... सुर्ख़ी : जिले में फिर छाया मित्तल का जलवा — अध्यक्ष अरुण धरदीवान को धमाकेदार अं... WINTER OFFER – 01 से 15 DECEMBER 2025 तक
इस सर्दी श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स ला र...
छापेमारी…! नायब तहसीलदार हिमांशू सिंह की धांसू कार्यवाही, जमुना में 115 बोरा अवै... ग्राम बनेकेला में त्रिदिवसीय रामायण कथा का आयोजन जिसमें छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध ... रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीपेड पर हुआ भव्य स्वागत

जनप्रति...
मुकड़ेगा नायब तहसीलदार हिमांशू सिंह की ताबड़तोड़ कार्यवाही—बसंतपुर में अवैध धान ... लमडांड छात्रावास में धुआंधार कार्यक्रम : स्वेटर वितरण के साथ गूंजा पर्यावरण संरक...