spot_img
Saturday, December 6, 2025
Saturday, December 6, 2025
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_2560a816
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_8a3c1831

कोतबा : शांतिकुंज हरिद्वार से धर्मनगरी कोतबा पहुंचा शक्ति कलश,जगह जगह हुवा भव्य स्वागत,

3 जनवरी 2025 को होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ तैयारियो का शुभारंभ

जिले के 108 गाँवो में रथ के माध्यम से पहुंचेगा शक्ति कलश

शांतिकुंज हरिद्वार से धर्मनगरी कोतबा पहुंचा शक्ति कलश,जगह जगह हुवा भव्य स्वागत,

3 जनवरी 2025 को होने वाले 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ तैयारियो का शुभारंभ

जिले के 108 गाँवो में रथ के माध्यम से पहुंचेगा शक्ति कलश

धर्मनगरी कोतबा में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से शक्ति संवर्धन व विश्व कल्याण हेतु 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन निमित है। शक्ति कलश लेकर 40 सदस्यीय जत्था का कारगिल चौक कोतबा में भव्य स्वागत किया गया। शक्ति कलश का आरती पूजन कर स्वागत शोभायात्रा निकाली गई।जिसके बाद गायत्री मंदिर परिसर में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।


विदित हो कि यह गायत्री महायज्ञ धर्मनगरी कोतबा में दिनांक 03 से 06 जनवरी 2025 को भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा जिसकी तैयारी को लेकर गायत्री परिवार कोतबा पत्थलगांव जिला जशपुर में जनवरी 2025 में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शक्ति कलश लेने 40 सदस्यों का जत्था हरिद्वार शांतिकुंज गया हुवा था जहाँ से विधिवत पूजन कर साक्षात महाकाल का आह्वान कर शक्ति कलश 2 दिनों की यात्रा कर कोतबा लेकर आए। मंगलवार की शाम 5 बजे नगर के कारगिल चौक में भव्य स्वागत किया गया। जहाँ संत समाज के अनुयायियों के द्वारा मांदर की थाप में कलश शोभायात्रा की अगुवाई पारंपरिक तरीके से रामायण की चौपाइयों का गुणगान करते हुए किया गया साथ मे नृतक दल कीर्तन मण्डली के साथ हजारों की संख्या में भक्तगण पीताम्बर वेशभूषा धारण कर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। नगर में मुख्य मार्ग में हर घर मे आगे रंगोली बनाकर कलश दिप से स्वागत कर रहे थे। शक्ति कलश की आरती कर छूने व दर्शन के लिए भक्तों की होड़ लगी हुई थीं।नगर में मुख्य मार्ग में जगह जगह स्वागत करते शोभायात्रा भव्यता के साथ कारगिल चौक से मुख्यमार्ग में रायगढिया चौक,हनुमान मंदिर चौक,बस स्टैण्ड,परशुराम चौक,गौड़ पारा होते हुए अघरिया पारा स्थित माता गायत्री मंदिर शक्तिपीठ में लेजाकर भक्तों के दर्शन के लिए विधिवत पूजन आरती कर शक्ति कलश स्थापित किया गया। जिसके बाद हरिद्वार से आए सभी परिजनों माताओ का तिलक चंदन लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। जिसके बाद गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। प्रकाश यादव ने बताया है की बड़े सौभाग्य से शक्ति कलश हमारे कोतबा को मिला है आने वाले जनवरी में 108 कुण्डीय महा यज्ञ होना है जिसकी तैयारियां अभी से प्रारम्भ हो गयी है।शक्ति कलश क्षेत्र के 108 गांवों मैं जाएगा इसका मुख्य उद्देश्य गुरुदेव का संदेश गांव-गांव में पहुंचना है। जिसमें मुख्य नशा निवारण पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण घर-घर में संस्कार करवाना कुरीतियां उन्मूलन स्वच्छता अभियान तथा  नियमित उपासना एवं साधना का संकल्प करना है।  शक्ति कलश के माध्यम से कोतबा में हो रहे विशाल 3 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक 108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ का निमंत्रण देना है। जिससे लोग यज्ञ से जोड़े एवं संस्कारवान बने शक्ति कलश के साथ आए। 108 कुण्डीय महायज्ञ समित के अध्यक्ष बसंत गुप्ता ने कहा कि  जहां नया साल को लेकर हर जगह उत्सव का माहौल है तो वहीं जिले में नए साल का शुरुआत गायत्री परिवार के द्वारा अलग अंदाज में सनातन धर्म के मुताबिक 108 कुंडीय महायज्ञ के साथ किया जा रहा है। यह महायज्ञ 4 दिनों तक चलेगा। इस नए साल पर 108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर हर किसी में जहां खुशी का माहौल है। तो वही पूरा क्षेत्र ही अभी से भक्ति में लीन हो चुका है।इस साल गायत्री परिवार महायज्ञ की तैयारी पूरे जोरों से कर रहा है। वही महायज्ञ समिति के उपाध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा ने बताया कि हरिद्वार से शक्ति कलश ला कर 108 ग्रामो में जा कर दिप यज्ञ कर सभी समाज के सभी व्यक्तियों के सहयोग से 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन की तैयारीयां प्रारंभ कर दी गई है। सभी माताओ बहनों को हर गाँव मे हर घर घर मे गायत्री माता की प्रतिमा स्थापित कर 108 कुण्डीय महायज्ञ के शक्ति संवर्धर के लिए दिप यज्ञ करने का आह्वान किया साथ मे जिनसे जितना बन सके गायत्री मंत्र जप करने का भी आह्वान किया है। साथ ही जशपुर जिले के 108 गावो में शक्ति कलश भ्रमण कर प्रचार प्रसार करते हुए सभी को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा साथ ही सभी के सहयोग से सभी को इस 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में सम्मिलित किया जाएगा हरिद्वार से लौटे 40 सादस्यीय जत्थे में मुख्यतः कांशी राम श्रीवास,डी आर चौहान,संतराम पैंकरा,शांतेश्वर यादव, रत्नाकर खुटिया,छंदन भगत,विजय शंकर चौधरी,श्रीमती फूलमती चौधरी,जयशंकर झाँप,श्रीमती किरण झांप,सवित नन्दन निखाड़े,भूपेंद्र भोई,सुरेन्द्र कुमार यादव,प्रेम कुमार बंजारा,धनुर्जय यादव,रामप्रसाद यादव, देवकी साहू जी,श्रीमती नीलेश्वरी, रुद्र कुमार यादव,रामु भगत,चंद्र कुमार यादव,उग्रसेन बेहरा,परदेसी साहू ,माधव चौधरी,श्रीमती सुमित्रा चौधरी,घनश्याम साहू सहित अन्य शामिल हैं। वही 108 कुण्डीय  गायत्री महायज्ञ हेतु शक्ति कलश  के लिए प्रस्थान कर रहे ,टोली के साथ एक और टोली  जिला से ज्योति कलश रथ यात्रा कार्यशाला गोष्ठी हेतु प्रस्थान किये है जिसमे श्रीमती पार्वती दीदी,श्रीमती शशि दीदी,प्रेमलाल कुशवाहा,हरिशंकर यादव जी,प्रकाश चंद्र यादव शामिल रहे।

01
09
WhatsApp Image 2025-09-29 at 18.52.16_7b78a71e
spot_img
spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल - 9340765733

spot_img
spot_img
spot_img

Recent Posts

नाग 🐍ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी

नाग ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा लैलूंगा, कोतबा रोड...
Latest
नाग 🐍ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में... 📢 श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स – सर्विस कैम्प सूचना ( बजाज शोरूम, लैलूँगा )
IIM रायपुर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चमका जशपुर  - जिला पंचायत अध्यक्ष साल... सुर्ख़ी : जिले में फिर छाया मित्तल का जलवा — अध्यक्ष अरुण धरदीवान को धमाकेदार अं... WINTER OFFER – 01 से 15 DECEMBER 2025 तक
इस सर्दी श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स ला र...
छापेमारी…! नायब तहसीलदार हिमांशू सिंह की धांसू कार्यवाही, जमुना में 115 बोरा अवै... ग्राम बनेकेला में त्रिदिवसीय रामायण कथा का आयोजन जिसमें छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध ... रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीपेड पर हुआ भव्य स्वागत

जनप्रति...
मुकड़ेगा नायब तहसीलदार हिमांशू सिंह की ताबड़तोड़ कार्यवाही—बसंतपुर में अवैध धान ... लमडांड छात्रावास में धुआंधार कार्यक्रम : स्वेटर वितरण के साथ गूंजा पर्यावरण संरक...