spot_img
Saturday, December 6, 2025
Saturday, December 6, 2025
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_2560a816
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_8a3c1831

सक्ति : अंबेडकर स्कूल की आनंद मेला में पहुंची सांसद दिया स्कूल भवन बनाने का आश्वासन

अंबेडकर स्कूल की आनंद मेला में पहुंची सांसद दिया स्कूल भवन बनाने का आश्वासन

हीरालाल राठिया लैलूंगा

सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में बाल दिवस के उपलक्ष्य में बड़े धूमधाम से आनंद मेला का आयोजन किया गया था जिसके मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर चांपा सांसद कमलेश जांगड़े थी अतिथियों के आगमन के पहले चौहान समाज के सुमधुर गायक दीनदयाल चौहान द्वारा बहुत सुंदर स्वागत गीत तथा देशभक्ति गीत सुनाकर उपस्थित अभिभावकों तथा बच्चों को आनंदित दिए वही सांसद के आगमन से पूरा स्कूल परिवार की ओर से तालियों के गड़गड़ाहटों से उनका स्वागत किया गया सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा बाबा साहब अंबेडकर तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित करके पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्कूल के डायरेक्टर तथा सभी शिक्षिकाओं द्वारा पुष्प गुच्छ से हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया वहीं कार्यक्रम की अगली कड़ी में सांसद ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह उनके गृह ग्राम में संचालित यह विद्यालय निरंतर आगे बढ़ते जा रहा है जिसे उन्होंने काफी प्रसन्नता प्रकट किया वही स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने सांसद महोदय से अंबेडकर स्कूल के लिए स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन आबंटित करके भवन निर्माण कराने हेतु आवेदन दिया गया तथा निवेदन किया गया वहीं सांसद द्वारा इस काम को जल्दी से जल्दी करने तथा जिलाधीश तथा तहसीलदार से इस बारे में वार्तालाप करके इस काम को जल्दी से करने का निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया उनके इस निर्णय से अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा स्कूल समिति एवं उपस्थित अभिभावकों तथा समस्त ग्रामवासी तथा बच्चों द्वारा जोरदार ताली बजाकर स्वागत किया गया उनकी इस निर्णय से अंबेडकर स्कूल तथा समस्त ग्राम में पूरा खुशी का माहौल बना हुआ है उनके द्वारा स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान का तारीफ करते हुए कहा गया इनके द्वारा जब स्कूल खोला गया तब मात्र 7 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे अब इनके मेहनत तथा इनके पूरे स्कूल स्टॉप के मेहनत से अभी स्कूल में 175 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं यहां सब यहां के शिक्षक शिक्षकों का मेहनत का परिणाम है जो यहां के बच्चे निरंतर आगे बढ़ते जा रहे हैं इस स्कूल के उज्जवल भविष्य का मैं कामना करती हूं तथा इस स्कूल के सहायता के लिए निरंतर तत्पर रहूंगी वहीं उनके निज सचिव अमर सिंह जांगड़े द्वारा उनके उद्बोधन में स्कूल की बहुत सराहना किया गया और स्कूल आगे कहा गया कि इस स्कूल के बच्चे सभी गतिविधियों में आगे रहते हैं जो कि हमारे गृह ग्राम तथा हम सबके लिए बहुत ही खुशी की बात है यहां स्कूल हमेशा आगे बढ़ते रहेगा यही मेरा शुभकामना है वहीं सेवानिवृत शिक्षक सी आर जांगड़े द्वारा फीता काटकर आनंद मेला का शुभारंभ किया गया वहीं स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान द्वारा सांसद को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया गया इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश जांगड़े सांसद जांजगीर चांपा एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सी आर जांगड़े सेवानिवृत्त शिक्षक पी आर कर्मवीर उपसरपंच संतोषी गोस्वामी स्कूल समिति उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर सचिव राजीव डनसेना कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू रमेश गबेल सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप जायसवाल  महासचिव छत्तीसगढ़ पटेल समाज भगवती पटेल लक्ष्मी पटेल गिरिजा सिदार राजेंद्र साहू पन्नालाल पटेल आनंद जायसवाल होरी भास्कर  संतोष पटेल रामदयाल चौहान दीनदयाल चौहान जीवन साहू मणिराम कंवर के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे सभी ने घूमघूमकर बच्चों के द्वारा बनाया गया पकवान को खाकर आनंदित हुए एवं सभी ने बच्चों का मेहनत का तारीफ किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षिका दीनू साहू पूनम साहू सुनीता कंवर सरस्वती चौहान शशी पटेल गीता सिदार तथा अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान था

01
09
WhatsApp Image 2025-09-29 at 18.52.16_7b78a71e
spot_img
spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल - 9340765733

spot_img
spot_img
spot_img

Recent Posts

नाग 🐍ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी

नाग ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा लैलूंगा, कोतबा रोड...
Latest
नाग 🐍ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में... 📢 श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स – सर्विस कैम्प सूचना ( बजाज शोरूम, लैलूँगा )
IIM रायपुर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चमका जशपुर  - जिला पंचायत अध्यक्ष साल... सुर्ख़ी : जिले में फिर छाया मित्तल का जलवा — अध्यक्ष अरुण धरदीवान को धमाकेदार अं... WINTER OFFER – 01 से 15 DECEMBER 2025 तक
इस सर्दी श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स ला र...
छापेमारी…! नायब तहसीलदार हिमांशू सिंह की धांसू कार्यवाही, जमुना में 115 बोरा अवै... ग्राम बनेकेला में त्रिदिवसीय रामायण कथा का आयोजन जिसमें छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध ... रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीपेड पर हुआ भव्य स्वागत

जनप्रति...
मुकड़ेगा नायब तहसीलदार हिमांशू सिंह की ताबड़तोड़ कार्यवाही—बसंतपुर में अवैध धान ... लमडांड छात्रावास में धुआंधार कार्यक्रम : स्वेटर वितरण के साथ गूंजा पर्यावरण संरक...