spot_img
Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025

पत्नी की हत्या को हादसा दिखाने गड्ढे में छिपाया शव, लैलूंगा पुलिस ने आरोपी पति और भट्ठा मालिक के बेटे को किया गिरफ्तार

पत्नी की हत्या को हादसा दिखाने गड्ढे में छिपाया शव, लैलूंगा पुलिस ने आरोपी पति और भट्ठा मालिक के बेटे को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा


  2 मई, 2025, रायगढ़ । ग्राम सलखिया स्थित ईंट भट्ठा में 42 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के मामले में लैलूंगा पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर मृतका के पति बिसाहू माझी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर शव को ईंट बनाने के गड्ढे में फेंका था। घटना की जानकारी होते हुए भी ईंट भट्ठा मालिक के बेटे उमेश बंजारा ने पुलिस को गुमराह कर साक्ष्य छिपाने का प्रयास किया, जिस पर उसे भी आरोपी बनाते हुए कार्रवाई की गई है।
       जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को थाना लैलूंगा में ग्राम सलखिया के ठिर्रीमुड़ा ईंट भट्ठा में महिला की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी, जिस पर उप निरीक्षक इगेश्वर यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका की पहचान शारदा माझी (42), निवासी ग्राम घियारमुड़ा, के रूप में हुई। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया कि मृतका अपने पति बिसाहू माझी के साथ डेढ़ माह से ईंट भट्ठा में काम कर रही थी और वहीं रुकती थी। पति ने गांव वालों को दावा किया कि पत्नी गड्ढे में गिरकर मारी गई, लेकिन शव व घटनास्थल के निरीक्षण पर मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ।
         एसपी श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर सघन जांच शुरू हुई। पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी गला दबाकर मारने की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर पति बिसाहू माझी से सघन पूछताछ की गई, जिसमें उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि पैसे को लेकर हुए विवाद में उसने पत्नी को पहले पीटा और फिर गला दबाकर हत्या कर दी, बाद में शव को ईंट के गड्ढे में डाल दिया।
      जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने घटना की जानकारी भट्ठा मालिक शकर बंजारा के बेटे उमेश बंजारा (27 साल) को दी थी, जिसने पुलिस को सूचना न देकर साक्ष्य छिपाने की कोशिश की। इस पर उमेश बंजारा के विरुद्ध धारा 239 बीएनएस के तहत अपराध जोड़ा गया है।
           मामले में थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 113/2025, धारा 103(1), 238, 239 बीएनएस के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, सहायक उप निरीक्षक राजेश दर्शन, एएसआई चंदन नेताम एवं हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें ....

spot_img
spot_img

Recent Posts

कोतवाली पुलिस ने लूटपाट गैंग का 48 घंटे के भीतर किया भंडाफोड़लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई रकम व मोबाइल बरामद कर आरोपियों...

कोतवाली पुलिस ने लूटपाट गैंग का 48 घंटे के भीतर किया भंडाफोड़लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई रकम व मोबाइल बरामद कर आरोपियों...
Latest
पत्नी की हत्या को हादसा दिखाने गड्ढे में छिपाया शव, लैलूंगा पुलिस ने आरोपी पति औ... कोतवाली पुलिस ने लूटपाट गैंग का 48 घंटे के भीतर किया भंडाफोड़

लूटपाट के त...
रायगढ़ में जूटमिल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो बदमाश देशी कट्टा-बंदूक, जिंदा कारत... शिक्षा ही जीवन का मूल मंत्र है - सालिक साय
की आतिथ्य में सरस्वती शिशु मंदिर ...
रायगढ़ पुलिस ने 18 घंटे में किडनैपिंग और लूट की गुत्थी सुलझाई, नाबालिग समेत दो आर... लैलूँगा में पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु साइकिल जागरूकता रैली का आयोजन प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत आवास प्लस सर्वे अब 15 मई तक हाइवे पर बरातियों से हुई मारपीट मामले के चार आरोपियों को जूटमिल पुलिस ने किया गि... मारपीट मामले में फरार आदतन बदमाश गिरफ्तार, जूटमिल पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर पेश... ग्राम बंगुरसिया में अवैध महुआ शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई, एक युवक गिरफ्...