
धरमजयगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर समाज प्रमुखों एवं अधिकारी कर्मचारी की पहली बैठक संपन्न

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
दिनांक 27 जुलाई 2025,
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर समाज प्रमुखों की बैठक आहूत की गई थी, जिसमें कई विषयों को लेकर गंभीर चर्चा के साथ निर्णय लिया गया है।
09 अगस्त 2025 के दिन ही रक्षा बंधन की पर्व भी है, जिससे धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत बड़ा कार्यक्रम में लोगों की जुटाओ में कमी होगी, और सूत्र से मिली जानकारी अनुसार 13 अगस्त को छग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कार्यक्रम धरमजयगढ़ में होना सुनिश्चित की गई है, और 15 अगस्त को भारत के महान पर्व है, एवं 16 अगस्त को कृष्णा जन्माष्टमी की पर्व है, इन सभी कार्यक्रम को देखते हुए धरमजयगढ़ ब्लॉक स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस को पखवाड़ा के रूप में 17 अगस्त दिन रविवार को बड़ी धूमधाम से समाज में एक जुटता के साथ बड़ी धूमधाम से मनाने की सर्व सहमति से पारित की गई है।
कापू तहसील क्षेत्र एवं छाल तहसील क्षेत्र में अलग अलग दिन बड़ी धूमधाम से मनाने की निर्णय लिया गया है। वही आगामी 30 जुलाई दिन बुधवार को राठिया भवन जेल पारा में बैठक फिर राखी गई है, जिसमें और कई निर्णय लिया जाएगा, जिसमें सबकी भागीदारी रहे।
सभा से एक संदेश पारित की गई है कि 09 अगस्त को हर घर में दीप जलाकर फटाखा फोड़ कर बड़ी धूमधाम से अपनी शक्ति अनुसार हर घर में मनाएं जिससे समाज में एकजूटता एवं जागरूकता की संदेश जाए।
बैठक में उपस्थित समाज प्रमुखों मौजूद रहे – व्ही खलखो (समाज सलाहकार) डॉ.श्रीराम राठिया(समाज सलाहकार) बलराम एक्का (कार्यकारिणी अध्यक्ष) दिनेश्वर राठिया (कार्यकारिणी अध्यक्ष) जसवंत राठिया, कामदेव जलधारी,चरण सिंह राठिया, मधुसूदन कंवर, जोबाकिम तिर्की, बलिराम धीरहे, जीत सिंह मरकाम, महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष एवं अन्य समाज प्रमुख एवं अधिकारी कर्मचारी बैठक में मौजूद रहे।







