

ग्राम दर्रामुड़ा पंचायत में एक ऐसा मुक्ति धाम बना जो सिर्फ खंडहर बन के रह गया
खरसिया । ग्राम दर्रामुड़ा पंचायत जिसमें मुक्ति धाम का निर्माण किया गया था जिससे गांव के लोगों को दाह संस्कार करने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो खास कर बरसात के दिनों में इसीलिए राज्य सरकार द्वारा पंचायत में कार्य किए जाते है जिससे गांव के लोगों को समस्या न हो लेकिन दर्रा मुड़ा के पिछले 2 पंच वर्षीय के कार्य काल में निर्माण किए गए मुक्ति धाम की न तो किसी की दाह संस्कार हो सकी न किसी ग्रामीणों द्वारा इसका उपयोग किया गया लोहे के पाइप और सीट लगे इस मुक्ति धाम की कोई देख रेख भी नहीं हो सकी ग्रामीणों का कहना है कि बनाए गए इस मुक्ति धाम का आज तक उपयोग नहीं हो सका न इसका उचित लाभ मिल सका नहीं बरसात के दिनों में ग्रामीणों को कोई सुविधा हो सकी ।








