संवाददाता ईश्वर नौरंगे
लोकेशन रायपुर
रायपुर में इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों में भारी नाराजगी
राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से संचालित इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें लगातार कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामलों में बिना किसी स्पष्ट सूचना के कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को न केवल मानसिक तनाव झेलना पड़ा बल्कि आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा।
यात्रियों का कहना है कि उन्होंने महत्वपूर्ण कार्यों, व्यवसायिक बैठकों और पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए पहले से टिकट बुक करवा रखे थे, लेकिन अचानक फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से उनकी सारी योजनाएं बिगड़ गईं। कई यात्रियों ने एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की, लेकिन उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
कुछ यात्रियों ने यह भी बताया कि फ्लाइट रद्द होने की सूचना उन्हें ऐन वक्त पर मिली, जिससे दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया। वहीं इंडिगो के काउंटर पर मौजूद कर्मचारियों द्वारा उचित मार्गदर्शन और सहायता नहीं दिए जाने की भी शिकायतें सामने आ रही हैं।








