
गोयल टीएमटी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में मिला बड़ा सम्मान, देश का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप विज्ञापन लगाया

नरेंद्र मिश्रा
रायपुर,
छत्तीसगढ़ समेत देश के स्टील उद्योग जगत की अग्रणी कंपनी श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड (गोयल टीएमटी) ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कंपनी को एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स-2025 का प्रमाणपत्र और मेडल गोयल टीएमटी के कॉर्पोरेट मार्केटिंग हैड शरद साहू को सौंपा गया।
कंपनी ने हाल ही में भारत का सबसे बड़ा बिल्डिंग रैप विज्ञापन लगाकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। यह विशालकाय बिल्डिंग रैप रायपुर के कैनाल रोड स्थित आर्क ब्रिज के पास की बहुमंजिला इमारत पर लगाया गया है, जिसका कुल साइज 23,958 वर्गफीट है। विज्ञापन ने इमारत के कुल पाँच फ्लोर को पूरी तरह कवर किया है।
इस रैप को तैयार करने और लगाने में लगभग 35 मजदूरों ने पाँच दिनों तक लगातार मेहनत की। विज्ञापन में उपयोग किया गया विशेष फ्लैक्स मुंबई से तैयार कर मंगवाया गया था।
कंपनी के डायरेक्टर संदीप गोयल ने कहा कि गोयल टीएमटी पिछले 25 वर्षों से गुणवत्ता और विश्वसनीयता के साथ काम कर रहा है। “इस बिल्डिंग रैप का उद्देश्य यह संदेश देना है कि हम रायपुर के हर इंच में मौजूद हैं और देश को मजबूत बनाने में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है। ‘रायपुर में बने हैं, रायपुर को बनाएंगे’ हमारे संकल्प का प्रतीक है,” उन्होंने कहा।
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अम्पायर कृष्ण कुमार गुप्ता रायपुर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद कंपनी को रिकॉर्ड प्रमाणित किया गया। उन्होंने गोयल टीएमटी की टीम को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि इससे पहले भी गोयल टीएमटी को ऐसे नवाचारों के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
यह उपलब्धि न केवल कंपनी के लिए बल्कि छत्तीसगढ़ के लिए भी गर्व का विषय है।







