भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया बाकारूमा क्रिकेट प्रत्योगीता के समापन समारोह में शामिल रहे।

बाकारूमा युवाओं के द्वारा बरसात क्रिकेट प्रत्योगीता का आयोजन किया गया था जिसमें गाँव के मुख्य अतिथि के रूप में संरपच, उपसंरपच, पंच सहित दर्शक बंधु, और आयोजक समिति और खिलाड़ी बंधु उपस्थित रहे। भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया के दिशा निर्देश मे कार्यक्रम चला, और आज समापन फाईनल मैच रहा जिसमें प्रथम बाकारूमा दुतिया डुंडगजोर को दिया गया। फाइनल मैच में भाजपा युवा नेता मनीष कुमार राठिया भी उपस्थित रहे।







