रायगढ़ जिले का इकलौता युवा बेबाक पत्रकारिता का दूसरा नाम कैलाश आचार्य








फेसबुक पेज पत्रकारिता से जुड़े देश-विदेश के लाखों लोग
पत्रकारिता की पहुंच 113.1k तथा बीते 28 दिनों में यह पेज 81.6 k लोगों को तक पहुंची, 3.4 k से अधिक लोग पेज को पसंद और फॉलो कर रहे
रायगढ़:- जिले के युवा पत्रकार कैलाश आचार्य की निर्भीक, निष्पक्ष और बेबाक लेखनी अक्सर दैनिक अखबारों की सुर्खियां बनती रहती है, इस युवा कलमकार ने बहुत ही कम समय पर लाखों पाठकों का विश्वास जीता है! रायगढ़ जिले का इकलौता युवा पत्रकार जिसके फेसबुक पेज पत्रकारिता की पहुंच 113.1k तथा बीते 28 दिनों में यह पेज 81.6k लोगों तक पहुंची और 3.4k से अधिक लोग पेज को पसंद और फॉलो कर रहे हैं, जो भारत के अनेक शहरों और राज्यों सहित कई अन्य देशों के लोग जुड़े हैं! इस फेसबुक पेज पर डाली गई खबरें अधिकांश लगभग 15 से 25 हजार लोगों तक पढ़े गए हैं! कई पाठकों ने पोस्ट पर अपने रिएक्ट दिए हैं और कॉमेंट करने के साथ शेयर भी करते हैं! इनका स्लोगन से ही पेज का सारांश मिल जाएगा इनका स्लोगन है “जुर्म और भ्रष्टाचार पर बागी कलम से प्रहार”
युवा पत्रकार कैलाश आचार्य दैनिक अखबार रायगढ़ संदेश, आधीरात का रिपोर्टर (मासिक पत्रिका), केलो प्रवाह दैनिक अखबारों में भी सेवाएं दे चुके हैं तथा वर्तमान में कैलाश आचार्य जी भारत सम्मान न्यूज़ के जिला प्रतिनिधि और खबर उजागर समाचार पत्र के सह-संपादक और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला मीडिया प्रभारी पद पर नियुक्त हैं! तथा युवा पत्रकार आरटीआई का भी भरपूर उपयोग करते हैं वही क्राईम फ्री इंडिया फोर्स अंतरराष्ट्रीय संगठन के आरटीआई प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश के संगठनमंत्री पद पर सुशोभित हैं! इनकी खास बात यह है कि यह स्वतंत्र पत्रकारिता करते हैं, इसलिए भी इनकी स्वतंत्र, निष्पक्ष, बेबाक लेखनी अखबारों में सुर्खियां बनती हैं! इनकी बागी कलम जब चलती है तब ना सिर्फ घटनाक्रम का उल्लेख कर जुर्म, भ्रष्टाचार, से बेनकाब करती है बल्कि मर्यादित भाषा में कड़ी आलोचना कर सवालों के गोले दागने से शासन-प्रशासन खबर को संज्ञान लेते हुए वैधानिक कार्यवाही करने पर विवश हो जाते हैं!







