कन्या शाला में “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह” अंतर्गत विविध कार्यक्रम का हो रहा आयोजन।

प्रेम अग्रवाल

घरघोड़ा/अमर स्तंभ/शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में “स्वच्छता पखवाड़ा सप्ताह” एवं “अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह ” मनाया जा रहा है।जिसके अन्तर्गत शासन द्वारा दैनिक निर्धारित कार्यक्रम का परिपालन करते हुए रैली- भाषण – पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने हेतु रैली भी निकाली गयी।राष्ट्र के साथ क्षेत्र के सभी लोग शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ें इसके लिए छात्राओं ने हाथों में पोस्टर लेकर अपने शिक्षकों के साथ नारे लगाकर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया। संस्था द्वारा उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को पुरुष्कृत किया गया।इस अवसर पर कन्या माध्यमिक शाला घरघोड़ा के प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा सुभाषिनी पटनायक ज्योति लकड़ा ( संकुल शैक्षिक समन्यवयक) निवेदिता सिंह ठाकुर एवं विजय पंडा उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को सन्चालित करते हुए विजय पंडा ने अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के दैनिक निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी छात्राओं को दी एवं जन जन तक शिक्षा का प्रकाश फैले इसके लिए पालकों को भी जुड़ने की अपील छात्राओं के माध्यम से की।समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ संकुल शैक्षिक समन्यवयक कन्या घरघोड़ा ज्योति लकड़ा ने शासन के समस्त शैक्षणिक गतिविधियों में सहभागिता करने पर छात्राओं को बधाई दी।विद्यालय ने छात्राओं में शिक्षा की गुणवत्ता हेतु प्रत्येक सप्ताह / माह परीक्षा आयोजित करने की बात कही ।शिक्षा के सम्बंध में लोगों को जागरूक करने सुभाषिनी पटनायक एवं निवेदिता सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित किया।इस अवसर पर छात्राओं ने अपने विद्यालयीन परिसर एवं आवास के आसपास स्वच्छ रखने हेतु संकल्प भी लिया।







