उरबा के आठ होनहार खिलाडियों का जिला स्तरीय टूर्नामेंट में हुआ चयन

मिलूपारा। तमनार विकास खण्ड के सुदूर मोरगा पाठ कोलांचल वनाच्छादित क्षेत्र में स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल उरबा के बालक बालिका काबड्डी खिलाड़ियों ने अंडर-17 आयु वर्ग तथा अंडर-19 आयु वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित किये।
खंड स्तरीय ट्रायल प्रतियोगिता धौरा भाटा की खूबसूरत खेल मैदान आम गांव में आयोजित हुई थी जिसमें उस विद्यालय के आठ (08) खीलाडियो का चयन रायगढ़ जिला स्तरीय टूर्नामेंट के लिए हुआ है
चयनित खिलाड़ियों में अंड 17 आयु वर्ग के बालक वर्ग में – चंद्र भानु पटेल बालिका वर्ग में – प्रियंका राठिया एवं सुमन भगत है तथा अंडर -19 आयु वर्ग के बालक वर्ग से सुनील राठिया ,नरेन्द्र राठिया ,बालिका वर्ग में कु. सुमन राठिया , कु. सविता राठिया, एवं कु० हरि मति राठिया हैं।
ये चयनित खिलाड़ी आगामी 02 सितम्बर 2024 को रायगढ़ में होने वाले कम्पीटिशन में भाग लेंगे और मोरगा पाठ अंचल के मान गौरव सम्मान को बढ़ायेंगे।
ग्राम पंचायत वय चयनित खिलाड़ियों की संख्या इस प्रकार है। ग्राम पंचायत पेलमा से-०4 खिलाड़ी, ग्रा.पं. उरबा 02 खिलाड़ी तथा ग्राम पंचायत हिंझर से 02 खिलाड़ी सम्मिलित है।
चयनित खिलाड़ियों को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति उरबा परिवार एवं अंचल वासियों की ओर से ढेर सारी बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ दी गई।
अंत में संस्था प्रमुख की ओर से हार्दिक शुभ कामनाएँ देते. हुए उन्होंने कहा कि यह सफलता बच्चो के लगन मेहनत एवं अनुशासन का परिणाम है। पुनः संस्था की ओर से सभी खिलाड़ियो एवं उनके खेल प्रशिक्षक श्री एस. एक्का को अशेष हार्दिक बधाईयाँ दी गई।







