धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी के हमले से मौत
आज फिर हुआ हाथी के हमले से एक की मौत … घटना बोरो रेंज का …
हीरालाल राठिया लैलूंगा
धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी के हमले से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर हाथी ने की जान ले ली है। घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के बोरो रेंज का है। बोरो रेंज के जमरगी डी बीट में हाथी ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है, मिली जानकारी अनुसार रामपुर निवासी रमलू तिर्की का आज हाथी के हमले से मौत हो गई है। घटना की जानकारी वन विभाग को दिया गया है। वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुंच गई है।









