spot_img
Thursday, July 3, 2025
Thursday, July 3, 2025

चोरों का दुस्साहस चरम पर: लैलूंगा जतरा के बाद अब झरन पंचायत के शासकीय राशन दुकान में बड़ी सेंधमारी, चावल-शकर-चना लेकर फरार

चोरों का दुस्साहस चरम पर: लैलूंगा जतरा के बाद अब झरन पंचायत के शासकीय राशन दुकान में बड़ी सेंधमारी, चावल-शकर-चना लेकर फरार


लैलूंगा/ लैलूंगा क्षेत्र में चोरों के हौसले दिन-ब-दिन इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि अब शासकीय संस्थानों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बीती रात जहां जतरा शासकीय राशन दुकान में चोरी की कोशिश नाकाम रही, वहीं उसी के कुछ घंटों बाद चोरों ने झरन शासकीय राशन दुकान में धावा बोलकर प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोरों ने झरन ग्राम पंचायत के शासकीय राशन दुकान के पीछे स्थित दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और वहां से भारी मात्रा में खाद्यान्न सामग्री पार कर दी। प्रारंभिक आकलन में सामने आया है कि चोरों ने छ बोरा चावल, दो बोरा शकर और दो बोरा चना लेकर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दुकान में चोरी की घटना देर रात 2 से 4 बजे के बीच हुई बताई जा रही है। सुबह जब राशन दुकान संचालक दुकान खोलने पहुँचे तो पीछे का टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। तत्काल इसकी सूचना ग्राम पंचायत सरपंच, जनपद सदस्य और पुलिस विभाग को दी गई।

चोरी की सूचना मिलते ही लैलूंगा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना किया। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि चोरों को शासकीय राशन दुकानों की भली-भांति जानकारी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह वारदात सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई है।

स्थानीय जनता में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि लैलूंगा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के बावजूद पुलिस की गश्त और निगरानी व्यवस्था बेहद लचर बनी हुई है। दो दिन में दो शासकीय दुकानों को निशाना बनाना यह साबित करता है कि चोरों को किसी सख्त कार्यवाही का डर नहीं रह गया है।

विपक्षी जनप्रतिनिधियों ने भी इस घटना को लेकर प्रशासन की निंदा की है। उनका कहना है कि यदि जतरा की घटना के बाद सख्ती बरती जाती, तो झरन की घटना को रोका जा सकता था।

लैलूंगा क्षेत्र की जनता और राशन वितरण संघ अब एकजुट होकर प्रशासन से मांग कर रही है कि इन चोरों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और क्षेत्र में गश्त व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाए। साथ ही सभी शासकीय राशन दुकानों में CCTV कैमरा और अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए जाने की भी माँग उठने लगी है।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर क्या ठोस कदम उठाता है, या फिर चोरों के हौसले यूं ही बेलगाम होकर क्षेत्र को असुरक्षा की अंधेरी गर्त में ढकेलते रहेंगे।

बाइट – अगर प्रशासन जल्द कोई एक्सन नही लेंगे और चोरों को गिरफ्तार नही करेंगे तो संघ धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी

अध्यक्ष  जितेंद सिंह ठाकुर राशन वितरण संघ लैलूंगा

spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें ....

spot_img
spot_img

Recent Posts

ई.आई.टी. कॉलेज कुंजारा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : तहसीलदार लैलूंगा ने जारी किया बेदखली आदेशसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 6 जुलाई तक खुद हटाएं निर्माण,...

ई.आई.टी. कॉलेज कुंजारा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : तहसीलदार लैलूंगा ने जारी किया बेदखली आदेशसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 6 जुलाई तक खुद हटाएं निर्माण,...
Latest
ई.आई.टी. कॉलेज कुंजारा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : तहसीलदार लैलूंगा ने जारी किया बे... ग्राम टेंडा में बुजुर्ग की मौत मामले में घरघोड़ा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, म... लैलूँगा : लापता बालिका दस्तयाब, शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला आरोपी प... लैलूँगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के... पंचायतों की जिम्मेदारी तय : लैलूँगा जनपद सीईओ प्रीति नायडू ने ली समीक्षा बैठक, प... लैलूँगा...SDM मैडम कब तक जमी रहेगी एक जगह में , मोह ऐसा भी की छूट नही रहा , लैलू... "> लैलूँगा की जनता का धैर्य टूटा : अब पूछ रही है – SDM मैडम का तबादला कब होगा?"
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस
...
ईमानदार पत्रकार को बदनाम करने की साज़िश बेनकाब: अपराधियों और भ्रष्ट पटवारी का गठ... ईमानदार पत्रकार को बदनाम करने की साज़िश बेनकाब: अपराधियों और भ्रष्ट पटवारी का गठ...