spot_img
Wednesday, July 16, 2025
Wednesday, July 16, 2025

सावन के प्रथम दिन पर केशव मित्तल ने परिवार और मित्रों संग बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में अर्पित करेंगे जल

सावन के प्रथम दिन पर केशव मित्तल ने परिवार और मित्रों संग बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर में अर्पित करेंगे जल

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा


लैलूंगा, सावन मास के पावन प्रथम दिन  लैलूंगा के प्रतिष्ठित व्यवसायी और टीवीएस शो-रूम संचालक केशव मित्तल ने परिवारजनों और अपने इष्ट मित्रों के साथ बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में जलाभिषेक करेंगे और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे । इस धार्मिक यात्रा के दौरान उनके साथ उनके नजदीकी मित्र और पारिवारिक सदस्य मौजूद है।, जिन्होंने पूरे भक्ति भाव से बाबा भोलेनाथ को गंगाजल अर्पित करेंगे।

सावन माह में सोमवार का विशेष महत्व होता है, और बाबा बैद्यनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रमुख स्थल है। श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन के सोमवार को बाबा को जल चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।श्री मित्तल ने बताया कि यह उनके जीवन की एक विशेष आध्यात्मिक अनुभूति रहती है , जिसमें उन्होंने पूरे मनोयोग से बाबा से समाज, व्यापार और परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

देवघर पहुंचने से पूर्व सभी यात्रियों ने सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 120 किलोमीटर पदयात्रा के माध्यम से देवघर तक का मार्ग तय करेंगे। संकल्पपूर्वक कांवर यात्रा करते हुए श्रद्धालु दल ने रास्ते भर ‘बोल बम’ के जयघोष से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।  मित्तल और उनके साथियों ने इस अवसर पर संयम, अनुशासन और सेवा भाव को महत्व देते हुए यात्रा संपन्न की।

केशव मित्तल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वो और उनके साथ 150 लोगों का जत्था है जो कि रांची से एक साथ निकलता है एक वर्ष वो भी इस रांची ग्रुप के साथ जल चढ़ाने गए और तब से पिछले कई वर्षों से बाबा को सावन के प्रथम दिन ही बाबा को जल अर्पण करते है बाबा बैद्यनाथ का दर्शन उन्हें भावनात्मक रूप से बहुत सशक्त करता है । उन्होंने यह भी कहा कि जीवन की व्यस्तता के बीच आध्यात्मिक यात्रा आत्मा को शांति और ऊर्जा देती है, और हर व्यक्ति को अपने जीवन में इस तरह के अनुभव के लिए अवश्य समय निकालना चाहिए।


सावन माह के आरंभ में हुई इस पवित्र यात्रा ने न केवल व्यक्तिगत श्रद्धा को बल दिया, बल्कि समाज में धर्म और संस्कृति के महत्व को भी उजागर किया।

spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें ....

spot_img
spot_img

Recent Posts

पुलिसिया छाया में खिल उठा ‘खुड़खुड़िया मेला’, जुआ प्रेमियों को खुला आमंत्रणआज शाम से आपके आगमन तक सजेगी महफ़िल ?

पुलिसिया छाया में खिल उठा ‘खुड़खुड़िया मेला’, जुआ प्रेमियों को खुला आमंत्रणआज शाम से आपके आगमन तक सजेगी महफ़िल ?रायगढ़ / तमनार - केराखोल...
Latest
पुलिसिया छाया में खिल उठा ‘खुड़खुड़िया मेला’, जुआ प्रेमियों को खुला आमंत्रण
<...
खेतों में अब फसल नहीं, बोतलें उग रहीं हैं – कुंजारा बना 'शराबग्राम', ग्रामीण बोल... लैलूँगा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों का घोटाला! | दोषी अधि... रोड एक्सीडेंट में घायलों की मदद करने वालों का पूंजीपथरा थाना में सम्मान, थाना प्... आधे-अधूरे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत, भ्रष्टाचार की खुली पोल, "ना बनता तो ... जूटमिल में बढ़ रही CCTV सुरक्षा की जागरूकता, इशिता हार्डवेयर ने सड़क को फोकस करत... सीसीटीवी फुटेज बना स्कूटी चोर की गिरफ्तारी का हथियार, कोतवाली पुलिस ने स्कूटी के... पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए उर्दना पुलिस लाइन में लगा स्वास्थ्य शिविर,... घरघोड़ा : प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करने पहुँचे तहसीलदार, हितग्राहियों ... बड़ी खबर ~ यात्री बस हुई पलटी , सितारा बस राहत की बात ये जिससे कोई जन हानि नहीं....