spot_img
Wednesday, July 16, 2025
Wednesday, July 16, 2025

बड़ी खबर ~ यात्री बस हुई पलटी , सितारा बस राहत की बात ये जिससे कोई जन हानि नहीं… तमनार क्षेत्र की घटना

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा

रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र से लगातार सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। शुक्रवार को जिंदल के 1 नंबर गेट के सामने एक अनियंत्रित बोलेरो वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद आज सुबह बस पलटने की घटना सामने आई है।

आज सितारा बस पलटी, जनहानि नहीं

इसी कड़ी में आज शनिवार को फिर एक और सड़क दुर्घटना हो गई। इस बार एक यात्री बस (सितारा) अनियंत्रित होकर पलट गई। यह घटना तमनार क्षेत्र के मिलुपारा-कोडकेल मार्ग पर हुई है। बताया जा रहा है कि बस रोज़ाना की तरह यात्रियों को लेकर मिलुपारा से रायगढ़ की ओर जा रही थी। जैसे ही बस ढलान क्षेत्र में पहुंची, चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और बस अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। बस में सवार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 टीम और तमनार पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।

महीने के 12 दिन में चार हादसे, 3 ने गंवाई जान

पहली घटना- (3 जुलाई ) : हमीरपुर क्षेत्र के लमडाँड़ घाटी के पास अनियंत्रित ट्रेलर के पलटने से चालक की मौत हुई थी। मृतक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी संतोष उर्फ बबलू पिता रामप्यारे के रूप में हुई थी।
दूसरी घटना – 7 जुलाई को हुंकराडिपा चौक के पास केलो नदी ब्रिज के ऊपर बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया, तो वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक का नाम धनेश्वर राठिया पिता मोती राठिया उम्र 18 वर्ष और घायल गोलू राठिया उम्र 19 वर्ष निवासी कोगनारा थाना घरघोड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे।
तीसरी घटना- तमनार क्षेत्र में तीसरी बड़ी घटना कल हुई, तेज रफ्तार बोलोरो अनियंत्रित होकर जिंदल एक नंबर गेट के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे एक की मौके पर मौत हो गई वही दो घायल हो गए। मृतक बिलासपुर क्षेत्र के मस्तूरी का रहने वाला शिव सिंह उम्र 35 वर्ष है।
चौथी बड़ी घटना आज हुई है। यात्रियों को ढोने वाली सितारा बस रोजाना की तरह आज रायगढ़ के लिए निकली थी, जो यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कोडकेल, बलजोर, लिबरा से होते हुए रायगढ़ जाने वाली थी, लेकिन अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। हालांकि गनीमत वाली बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई है।

spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें ....

spot_img
spot_img

Recent Posts

पुलिसिया छाया में खिल उठा ‘खुड़खुड़िया मेला’, जुआ प्रेमियों को खुला आमंत्रणआज शाम से आपके आगमन तक सजेगी महफ़िल ?

पुलिसिया छाया में खिल उठा ‘खुड़खुड़िया मेला’, जुआ प्रेमियों को खुला आमंत्रणआज शाम से आपके आगमन तक सजेगी महफ़िल ?रायगढ़ / तमनार - केराखोल...
Latest
पुलिसिया छाया में खिल उठा ‘खुड़खुड़िया मेला’, जुआ प्रेमियों को खुला आमंत्रण
<...
खेतों में अब फसल नहीं, बोतलें उग रहीं हैं – कुंजारा बना 'शराबग्राम', ग्रामीण बोल... लैलूँगा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों का घोटाला! | दोषी अधि... रोड एक्सीडेंट में घायलों की मदद करने वालों का पूंजीपथरा थाना में सम्मान, थाना प्... आधे-अधूरे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत, भ्रष्टाचार की खुली पोल, "ना बनता तो ... जूटमिल में बढ़ रही CCTV सुरक्षा की जागरूकता, इशिता हार्डवेयर ने सड़क को फोकस करत... सीसीटीवी फुटेज बना स्कूटी चोर की गिरफ्तारी का हथियार, कोतवाली पुलिस ने स्कूटी के... पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के लिए उर्दना पुलिस लाइन में लगा स्वास्थ्य शिविर,... घरघोड़ा : प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण करने पहुँचे तहसीलदार, हितग्राहियों ... बड़ी खबर ~ यात्री बस हुई पलटी , सितारा बस राहत की बात ये जिससे कोई जन हानि नहीं....