



आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत बाकारुमा मंडल पहुंचे- सांसद राधेश्याम राठिया
जिला मंत्री कमला राठिया वक्ता जनपद अध्यक्ष लिनव राठिया एवं मण्डल अध्यक्ष महामंत्री जिला उपाध्यक्ष गोकुल यादव वक्ता जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा वक्ता सहित बाकारुमा के कार्यकता उपस्थित रहे
धरम जयगढ़। आज बाकारुमा में आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित बाकारुमा मण्डल कार्यशाला प्रथम सम्मेलन में जी. एस.टी. सुधार आत्मनिर्भर भारत तथा हर स्वदेशी घर घर स्वदेशी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया सभी उपस्थितजनों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और राष्ट्र की आर्थिक मजबूती में योगदान देने का अहान किया गया
बाकारुमा में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित बाकारुमा मंडल कार्यशाला(प्रथम सम्मेलन) भाजपा के बैठक में कार्यकर्ताओं का खाया खाना जूठा प्लेट धोते दिखे युवा कार्यकर्ता, अब धीरे-धीरे बाकारुमा मंडल में बहुत कुछ सीखने को देखा जाएगा! हमारे युवा नेता मनीष कुमार राठिया से जानकारी ली उन्होंने कहा युवा कार्यकर्ता हमेशा हर चीजो में तैयार रहगे जहाँ हमारी जरुरत हो हमारे से बड़े सभी गुरु के समान है दो दिन कि ज़िंदगी है कब हम चले जाएँगे कब ओ इसी लिए हम हमेशा युवा टीम हर कामों के लिए तैयार रहगे जिसमें भाजपा को मजबूती मिले!








