
रामानुजगंज में बड़ी कार्रवाई: रिंग रोड से अवैध साल लट्ठा से भरा ट्रक जप्त
नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर,
वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रामानुजगंज रिंग रोड पर खड़े एक संदिग्ध ट्रक से अवैध साल लट्ठा बरामद किया है। कार्रवाई वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देशन एवं उपवनमण्डलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में की गई।
वनपरिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना के नेतृत्व में की गई जांच में संतोष कुमार गुप्ता गाड़ी गैरेज के पास खड़े ट्रक क्रमांक CG 15 AC 5057 में साल लट्ठा के 21 नग अवैध रूप से लोड पाए गए। वाहन चालक मौके से फरार था, जिसके चलते ट्रक सहित समस्त लकड़ी को जप्त कर विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
जप्ती की कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(ङ), 52, छत्तीसगढ़ वन उपज एवं व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5(1) तथा छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41(3) के तहत की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान उपवनक्षेत्रपाल विजय सिंह, वनपाल दयाशंकर सिंह, श्रीमती सुसन्ना भगत, तथा वनरक्षक राजनाथ सिंह एवं पिंटू मालाकार मौके पर उपस्थित रहे और नियमानुसार कार्यवाही पूरी की।
वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन पर प्रभावी रोकथाम की उम्मीद जताई जा रही है।
अधिकारीयों के बाइट (Statements)
1. वनमण्डलाधिकारी (DFO) आलोक कुमार बाजपेयी का बाइट:
“वन विभाग द्वारा अवैध वृक्ष कटाई और परिवहन के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। आज की कार्रवाई विभाग की सतर्कता और टीमवर्क का परिणाम है। हम लोगों को सतर्क रहने की अपील करते हैं और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को देने की अपेक्षा करते हैं। किसी भी कीमत पर अवैध तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
2. उपवनमण्डलाधिकारी (SDO) अनिल कुमार सिंह पैकरा का बाइट:
“मुखबिर की सूचना पर समय पर कार्रवाई करते हुए टीम ने अवैध साल लट्ठों से भरा ट्रक जप्त किया है। हम लगातार ऐसे मामलों पर निगरानी बढ़ा रहे हैं। नियमों के अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे प्रयासों पर रोक लग सके।”
3. वनपरिक्षेत्राधिकारी (रेंजर) निखिल सक्सेना का बाइट:
“सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और ट्रक का निरीक्षण किया। ट्रक में 21 नग साल लट्ठा अवैध रूप से लोड पाया गया। चालक मौके से फरार था। पूरे प्रकरण को जब्त कर उचित धारा के तहत केस दर्ज कर दिया गया है। हमारी टीम क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है और अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।”








