
चंद्र शेखर जायसवाल सहयोगी ममता साहू की रिपोर्ट

मांगे पूरी ना होने पर 6 जुलाई को जिला स्तर पर धरना एवं प्रदर्शन

लैलूंगा / छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में आज महिला बाल विकास विभाग के सामने रैली निकालकर परियोजना आफिस में ज्ञापन सौपे तत पस्चात जनपद कार्यालय लैलूंगा बिधायक चक्र धर सिदार को परियोजना के माध्यम से ज्ञापन शासन को सौंपा गया आंगनबाड़ी कर्मचारी तहसील अध्यक्ष सलोमति तिग्गा ने अपने उद्बोधन में बोला कि जो वादा सरकार ने किया है हम सिर्फ उसी को पूरा करने की मांग करते हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के अध्यक्ष सलों मति तिग्गा रैली का नेतृत्व कर रही थी ।
प्रमुख मांगों में शिक्षाकर्मियों की तरह नीति बनाकर शासकीय कर्मचारी घोषित करना सामाजिक सुरक्षा के रूप में मानसिक पेंशन समूह बीमा योजना हेतु नीति निर्धारित कर तत्काल लागू करना सेवानिवृत्ति मृत्यु होने पर कार्यकर्ताओं को 5 लाख एवं सहायिकाओं को 3 लाख एकमुश्त भुगतान करना सुपरवाइजर के रिक्त पद पर सत प्रतिशत बिना उम्र बंधन के एवं बिना परीक्षा की भर्ती करना मिनी आंगनवाड़ी को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र बनाने एवं मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को दर्ज संख्या कम होने के कारण उन्हें निष्कासित किया गया है उन्हें पुनः समाहित किया जाए प्रदेश स्तर में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं के रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए पोषण ट्रैक्टर एक और कोई भी कार्य जब तक नेट चार्ज नहीं दिया जाएगा तब तक मोबाइल से कार्य नहीं लिया जावे। उपरोक्त मांगो को पूर्ण करने के लिए आज लगभग 600 कार्यकर्ता सहायिकाओं ने प्रदर्शन किया अगर उनकी मांग 5 जुलाई 22:00 तक पूर्ण नहीं होती है तो 6 जुलाई को जिला स्तर पर रैली एवं प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा उसके पश्चात लिया कर शासन मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो मजबूर होकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे








