spot_img
Saturday, December 6, 2025
Saturday, December 6, 2025
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_2560a816
WhatsApp Image 2025-09-27 at 19.02.00_8a3c1831

लोन दिलाने के नाम पर ब्लैंक चेक से ठगी करने वाले आरोपी को छाल पुलिस बलरामपुर जिले में की गिरफ्तार

लोन दिलाने के नाम पर ब्लैंक चेक से ठगी करने वाले आरोपी को छाल पुलिस बलरामपुर जिले में की गिरफ्तार

आई.डी.एफ.सी. बैंक का लोन एजेन्ट बताकर ग्रामीण से 2 लाख रूपये की किया था धोखाधड़ी

थाना छाल में दो आरोपियों पर धोखाधड़ी का अपराध किया गया था पंजीबद्ध

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर फरार आरोपियों की पतासाजी के लिये चलाये जा रहे अभियान में थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेन्द्र एसैया द्वारा एएसपी लखन पटले एवं एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडेय के मार्गदर्शन पर धोखाधड़ी के फरार आरोपी लॉरेंस लकड़ा (22 साल) को बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र से हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया है, आरोपी से धोखाधड़ी रकम से खरदी की 1.30 लाख रूपये का डीजे सेट की जप्ती किया गया है, आरोपी को आज ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।

धोखाधड़ी की घटना के संबंध में थाना छाल में जगलाल राठिया (45 साल) निवासी ग्राम जामपाली पोस्ट बेहरामार, छाल के द्वारा लिखित आवेदन अनावेदक लोरेन्स लकडा पिता सेनाथ लकडा ग्राम काजूबाडी ग्राम पंचायत रैरूमा खुर्द तहसील धरमजयगढ़ तथा शुभम इलेट्रानिक पत्थलगांव के विरूद्ध दिया गया था, जिसमें पीड़ित के चेक से 2,00,000 रूपये अन्य खाता में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी का उल्लेख किया गया था, आवेदन पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी लॉरेंस लकड़ा फरार हो गया था, विवेचना दरमियान आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में रखकर पतासाजी में लिया गया जो गिरफ्तारी के डर से लगातार लुक-छिप रहा था । आरोपी का वर्तमान लोकेशन जिला बलरामपुर प्राप्त होने पर एसडीओपी खरसिया के निर्देशन पर पुलिस टीम थाना प्रभारी छाल निरीक्षक जितेंद्र एसैया के हमराह आरक्षक हरेंद्र जगत, राजेश उरांव, दिलीप सिदार के साथ टीम आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी के लिए बलरामपुर रवाना हुआ जहां शंकरगढ़ इलाके से आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी द्वारा पीड़ित जगलाल राठिया के हस्ताक्षरसुदा कोरा चेक अपने साथी पत्थलगांव के इलेक्ट्रॉनिक के संचालक को देना बताया और दोनों अन्य खाते में ₹2,00,000 ट्रांसफर किये । इलेक्ट्रॉनिक दुकान का संचालक आरोपी लॉरेंस लकड़ा को पैसा न देकर दुकान से सामान खरीदने बोला । तब लॉरेंस इलेक्ट्रॉनिक दुकान से डीजे सामान ₹1,30,000 का लिया जिसकी जब्ती आरोपी के मेमोरेंडम पर की गई है । प्रकरण में दोनों आरोपियों के अपराधिक षड्यंत्र पर धारा 120 (B) IPC जोड़ा गया है । आरोपी के परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना देकर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, अन्य फरार आरोपी की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है । पीड़ित के अनुसार प्रति वर्ष की भांति धान विक्रय की राशि समिति द्वारा इसके छ.ग. ग्रामीण बैक शाखा हाटी के खाता में जमा कराया गया है । लड़की के विवाह तथा खेती के लिये रुपयों की आवश्यकता पड़ने पर गांव के कुछ लोगों से लोन के संबंध में चर्चा किया जिस पर ग्राम काजूबाडी, रैरूमा के लोरेन्स लकड़ा द्वारा लोन दिला दिलाये जाने की जानकारी हुआ । दिनांक 22.01.2021 को गांव के रति राम राठिया के घर में लोरेन्स लकड़ा से सम्पर्क किया । लोरेन्स लकड़ा अपने आप को आई.डी.एफ.सी. बैंक का लोन एजेन्ट बताया तथा बैंक से 5 से 25 लाख रुपये तक की लोन दिलाने की बात कहकर भूमि का बी – 1 खसरा, चेक बुक ,बैंक पास बुक एवं आधार कार्ड की छायाप्रति का मांगा । तब उसके बातों में विश्वास कर गांव के 3-4 लोगों के समक्ष हस्ताक्षर किया हुआ 6 ब्लैंक चेक और सभी कागजात दिया । दिनांक 27.01.2021 को जगलाल राठिया ग्रामीण बैंक शाखा हाटी रूपये निकाले गया तो शाखा प्रबंधक बताये की दिनांक 25.01.2021 को चेक द्वारा 2 लाख रूपये आहरण दिखा रहा है जो ग्रामीण बैंक शाखा पत्थलगांव जिला जशपुरनगर से आहरण हुआ है । तब दिनांक 28.01.2021 को ग्रामीण बैंक शाखा पत्थलगांव जाकर शाखा प्रबंधक से चेक आहरण के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 25.01.2021 को चेक से रूपये दूसरे खाता में ट्रांसफर किया जाना बताया । चेक आहरण का स्टेटमेंट देखने पर पता चला कि 200000.00 रुपये पत्थलगांव के इलेक्ट्रानिक के नाम पर ट्रांसफर दिखा रहा है जबकि उस इलेक्ट्रानिक दुकान से किसी प्रकार कोई लेन देन नहीं है न ही जान परिचय है । लोरेंस लकड़ा से सम्पर्क करने पर इलेक्ट्रानिक वाले से मिलकर धोखाधड़ी करना कबूल कर एक सप्ताह में पैसा वापस कर दूंगा बोला और रूपये नहीं लौटाया । आरोपियों पर थाना छाल में धारा 420 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी पतासाजी में लिया गया ।

01
09
WhatsApp Image 2025-09-29 at 18.52.16_7b78a71e
spot_img
spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल - 9340765733

spot_img
spot_img
spot_img

Recent Posts

नाग 🐍ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी

नाग ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में सनसनी रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा लैलूंगा, कोतबा रोड...
Latest
नाग 🐍ने ठेकेदार के स्टाफ को दौड़ाया… BMO डॉ. धरम पैंकरा ने बचाई जान! लैलूंगा में... 📢 श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स – सर्विस कैम्प सूचना ( बजाज शोरूम, लैलूँगा )
IIM रायपुर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में चमका जशपुर  - जिला पंचायत अध्यक्ष साल... सुर्ख़ी : जिले में फिर छाया मित्तल का जलवा — अध्यक्ष अरुण धरदीवान को धमाकेदार अं... WINTER OFFER – 01 से 15 DECEMBER 2025 तक
इस सर्दी श्री श्याम ऑटोमोबाइल्स ला र...
छापेमारी…! नायब तहसीलदार हिमांशू सिंह की धांसू कार्यवाही, जमुना में 115 बोरा अवै... ग्राम बनेकेला में त्रिदिवसीय रामायण कथा का आयोजन जिसमें छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध ... रायगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हेलीपेड पर हुआ भव्य स्वागत

जनप्रति...
मुकड़ेगा नायब तहसीलदार हिमांशू सिंह की ताबड़तोड़ कार्यवाही—बसंतपुर में अवैध धान ... लमडांड छात्रावास में धुआंधार कार्यक्रम : स्वेटर वितरण के साथ गूंजा पर्यावरण संरक...