एसडीएम डिगेश पटेल ने नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ विकास कार्यो के लिए किया समीक्षा बैठक

प्रेम अग्रवाल


विभिन्न प्रयोजन के लिए प्रस्तावित स्थलों के साथ गौठान का निरीक्षण किया
घरघोड़ा / अमर स्तंभ / घरघोड़ा एसडीएम डिगेश पटेल ने अनुविभागीय अधिकारी पदभार संभालने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा के साथ नगर पंचायत में समीक्षा बैठक ली जिसमे नगर पंचायत में चल रहे विकास कार्यो के साथ शासन की योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली साथ ही नगर पंचायत में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत संधारित सभी पंजियों का अवलोकन किया गया और सभी शाखा लिपिकों के कार्यों की जानकारी ली । अध्यक्ष के मांग अनुरूप विभिन्न प्रयोजनों के लिए प्रस्तावित स्थलों जैसे मंगल भवन और गौठान बस स्टैंड साप्ताहिक बाजार के लिए चिन्हांकित भूमि का निरीक्षण किया ।एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर वहां कार्यरत स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। नगर पंचायत क्षेत्र में व्याप्त प्रमुख समस्याओं के निराकरण हेतु अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम डिगेश पटेल के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष विजय सिन्हा उपाध्यक्ष उस्मान बेग तहसीलदार सिद्धार्थ अनन्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुमित मेहता सम्बंधित वार्ड पार्षद राजस्व व नगर पंचायत कर्मचारी उपस्थित रहे ।
अध्यक्ष सिन्हा ने एसडीएम पटेल को नगर पंचायत में जमीन की कमी के कारण विकास कार्यो की गति धीमी होने की बातों से अवगत कराया गया जिस पर एसडीएम ने कलेक्टर महोदय के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराने के आश्वासन दिया गया जिससे नगर पंचायत मे विकास कार्यो को सुचारू रूप से किया जा सके ।







