
*02 अगस्त 2024* को अंबिकापुर *”समाचार सत्याग्रह”* को देश भर के पत्रकारों व समाजिक कार्यकर्ताओ का समर्थन मिलने लगा है।
देश – प्रदेश के जाने-माने क्रांतिकारी पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं के आव्हान पर *”समाचार सत्याग्रह”* में शामिल होंगे कई राज्यों के सैकड़ो पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता ।
आप सभी का महामाया की नगरी अम्बिकापुर में हार्दिक स्वागत अभिनन्दन है।
पत्रकारों पर हो रहे जुल्म, सितम, अन्याय, शोषण, भ्रष्टाचार, तानाशाही और तानाशाहों के खिलाफ हम सब बोलेंगे,हल्ला बोल.. इंकलाब जिंदाबाद…
*कार्यक्रम का विवरण*
*▪️दिनांक – 02 अगस्त 2024*
*▪️दिन – शुक्रवार*
*▪️स्थान- नमनाकला शनि मंदिर के पास अम्बिकापुर।(बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किए हुए घटना स्थल पर)*
*नोट:- कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे राष्ट्रगान से प्रारंभ होकर शाम 04:00 बजे घटनास्थल से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचेगी, पत्रकारों की मांग के ज्ञापन उपरांत समापन।*