
लैलूँगा थाना प्रभारी का तबादला, विजय चेलक होंगे नए थाना प्रभारी
रायगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार लैलूँगा थाना प्रभारी का स्थानांतरण कर दिया गया है। नए आदेश के तहत विजय चेलक को लैलूँगा थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
जिले में पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह तबादले किए गए हैं। पुलिस विभाग के इस निर्णय से कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।
अन्य थानों में भी कई अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं, जिससे जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया है।








