
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मोती लाल सांसद राधेश्याम से प्रभावित होकर थामा भाजपा का दामन
रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
घरघोड़ा क्षेत्र की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के जन हितैषी कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक लालजीत सिंह राठिया के करीबी मोती लाल साहू ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है।
सांसद निवासी छर्राटांगर मे आयोजित एक कार्यक्रम मे सांसद राधेश्याम राठिया कि उपस्थिती मे कांग्रेसी नेता मोती लाल साहू को भाजपा का गमछा पहनाकर कर विधिवत भाजपा प्रवेश कराया। इस अवसर पर स्वयं सांसद राधेश्याम रतिया मौजूद रहे और नए सदस्य का स्वागत किया। सांसद ने कहा कि यह भाजपा की नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास के विजन’ की जीत है।
मोती लाल साहू ने कहा, “मैं लंबे समय से सांसद राधेश्याम राठिया जी के कार्यों को देख रहा था। उनकी ईमानदारी, पारदर्शिता और जनता के प्रति समर्पण ने मुझे प्रभावित किया। मुझे विश्वास है कि भाजपा के साथ मिलकर मैं अपने क्षेत्र के लोगों की और बेहतर सेवा कर पाऊंगा।”
इस घटनाक्रम से आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के लिए एक मजबूत बढ़त के रूप में देखा जायेगा।वरिष्ठ नेता के भाजपा प्रवेश से कांग्रेस खेमे में इस घटनाक्रम के बाद हलचल मच गई है।
इस अवसर पर सांसद राधेश्याम राठिया, के साथ नव भाजपा सदस्य मोती लाल साहू वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र ठाकुर जिला उपाध्याय नरेश पंडा पूर्व सरपंच छर्राटांगर सुकमती राठिया नंदकिशोर डनसेना विधानसभा संयोजक सोशल मीडिया जनपद सदस्य प्रतिनिधि मुकेश,उप सरपंच व भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।