
लैलूँगा की अटल चौक दारू दुकान बना अवैध वसूली और उपद्रव का अड्डा
लैलूँगा/लैलूँगा का अटल चौक, जिसे क्षेत्र का दिल कहा जाता है, आजकल एक गंभीर समस्या से जूझ रहा है। यहां स्थित शराब दुकान अवैध वसूली और नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाने का केंद्र बन गई है। शासन द्वारा तय किए गए दर से प्रति बोतल ₹20 अधिक वसूला जा रहा है, जिससे आम जनता आर्थिक रूप से परेशान है। चखना सेंटर का बिना टेंडर के कई चखना सेंटर संचालित है । जिससे शराबी दिन भर रोड़ के किनारे बैठ के खुलेआम पीते है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शराब दुकान के कर्मचारी न केवल तय समय रात 10 बजे के बाद भी शराब बेचते हैं, बल्कि कानून का खुला उल्लंघन करते हैं। इस गैरकानूनी गतिविधि के चलते चौक के आसपास आये दिन लड़ाई-झगड़े होते हैं, जिससे स्थानीय रहवासी भय और असुविधा में जीने को मजबूर हैं। सबसे अधिक परेशानी कालेज और स्कूलों के विद्यार्थियों को होती है, जिन्हें रोज़ इस मार्ग से आना-जाना पड़ता है। भीड़भाड़, नशे में धुत लोगों की हरकतें और असुरक्षित माहौल छात्रों की शिक्षा और मनोस्थिति पर बुरा असर डाल रही है। स्थानीय प्रशासन से मांग है कि इस अव्यवस्था पर त्वरित कार्रवाई की जाए, दुकान को तय नियमों के दायरे में लाया जाए और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इनका कहना -आबकारी अधिकारी
अंकित अग्रवाल
मेरे पास निर्धारित रेट से अधिक में बेचने की शिकायत , न ही ओभर टाइम तक शराब बेचने की शिकायत नही मिली है अगर शिकायत मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
आबकारी अधिकारी
अंकित अग्रवाल
इनका कहना – प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत
जहां दारू दुकान इस्थित है वो लैलूँगा का मेंन चौक है जहाँ से जशपुर,रायगढ, पथलगाव, का रोड़ जाता है । इसी रास्ते स्कूल और कॉलेज की विद्यर्थियों का आवागमन है । जिससे बच्चों को आने जाने में असहाय मह्सुश होता है। शराब दुकान को हटाने के लिए मेरे द्वारा आवेदन दिया गया है।