spot_img
Thursday, May 15, 2025
Thursday, May 15, 2025

रेलवे लाइन से तांबा तार चोरी : घरघोड़ा पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा, चोरी की संपत्ति बरामद

रेलवे लाइन से तांबा तार चोरी: घरघोड़ा पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकड़ा, चोरी की संपत्ति बरामद

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा



      रायगढ़, 13 मई 2025 । घरघोड़ा थाना पुलिस ने खरसिया-धरमजयगढ़ रेल्वे लाइन से तांबा तार चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें दो नाबालिग विधि से संघर्षरत बालक भी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से लगभग 74 मीटर तांबा तार, जिसकी कीमत करीब ₹35,000 बरामद की गई है। साथ ही चोरी में प्रयुक्त तीन कुल्हाड़ी और एक आरीपत्ती भी जब्त की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।

    घटना की शिकायत 12 मई को सतीश कुल्लु ने की थी, जो जसबीर सिंह कबेरवाल सेक्योरिटी एजेंसी के माध्यम से छत्तीसगढ़ ईस्ट रेल्वे लिमिटेड में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 9 मई की रात 10 बजे से 10 मई की सुबह 6 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने रेलवे पोल नंबर 69/01 से G10/01 के बीच की 100 मीटर विद्युत प्रवाहित तांबा तार चोरी कर ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए घरघोड़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 116/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की।

    पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में टीम ने सक्रिय मुखबिरों की मदद से वसीम खान (32 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 2 घरघोड़ा और विनोद कुमार भुइँया (35 वर्ष) वार्ड क्रमांक एक कसैया घरघोड़ा को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उन्होंने तीन अन्य लड़कों के साथ मिलकर चोरी की थी, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। नाबालिगों को भी तलब कर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की।
आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर तांबा तार और उपकरण बरामद किए गए। चूंकि आरोपियों ने एक राय होकर संगठित तरीके से अपराध को अंजाम दिया, इसलिए मामले में भारतीय न्यायतंत्र संहिता की संगठित अपराध की धारा 112(2) और 3(5) बीएनएस भी जोड़ी गई है। एक आरोपी फरार है । इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक खेमराज पटेल, प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक दिनेश सिदार, प्रह्लाद भगत, प्रेम राठिया, चंद्रशेखर चंद्राकर और कमलेश निराला की अहम भूमिका रही।

spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें ....

spot_img
spot_img

Recent Posts

संजय मार्केट से चोरी बाइक के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस को मिली सफलतामुखबिर की सूचना पर केवड़ाबाड़ी बस स्टेशन से पकड़ा गया...

संजय मार्केट से चोरी बाइक के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस को मिली सफलतामुखबिर की सूचना पर केवड़ाबाड़ी बस स्टेशन से पकड़ा गया...
Latest
संजय मार्केट से चोरी बाइक के साथ शातिर आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस को मिली सफल... नौकरी का झांसा देकर 7 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर से... चक्रधरनगर पुलिस ने देर रात गोवर्धनपुर पुलिया पर शराब तस्कर को दबोचा
रायगढ़ में लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों पर बड़ी कार्र... शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को करें चिन्हांकित-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी

समय ...
जनदर्शन में पहुंचे जिले भर के लोग, कलेक्टर चतुर्वेदी ने सुनी समस्याएं

जनद...
समाधान शिविर में हो रहा लोगों के समस्याओं का त्वरित निराकरण, मिल रहा विभागीय योज... लैलूंगा पुलिस की मवेशी तस्करों पर लगातार चौथी  कार्रवाई: क्रूरता से मवेशी ल... रेलवे लाइन से तांबा तार चोरी : घरघोड़ा पुलिस ने दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को ... तरबूज के विवाद में हत्या : लैलूंगा पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर भेज...