




डोलामणि प्रधान के जन्मदिन पर तहसील लैलूंगा में हर्षोल्लास, स्टाफ ने केक काटकर दी शुभकामनाएं
रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
लैलूंगा, 26 जून – तहसील कार्यालय लैलूंगा में बुधवार को एक विशेष आयोजन के तहत डोलामणि गुप्ता का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर तहसील के समस्त स्टाफ ने मिलकर केक काटा और डोलामणि को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यालय में एक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में जन्मदिन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें कर्मचारियों और सहयोगियों के बीच आपसी मेलजोल और आत्मीयता की झलक देखने को मिली।
इस आयोजन की विशेष बात यह रही कि अधिवक्ता अभय पटेल ने डोलामणि गुप्ता के कार्य के प्रति निष्ठा और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें खुले मंच से शाबाशी दी। पटेल ने कहा, “डोलामणि गुप्ता अपने कार्य के प्रति जितने गंभीर हैं, उतने ही सहयोगी और सरल स्वभाव के भी हैं। उनके जैसे कर्मठ कर्मचारी हर कार्यालय की ज़रूरत हैं।”
समारोह में अन्य प्रमुख स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति रही, जिनमें अक्चय होता, दिलबन्धु गुप्ता, बंटी शर्मा ,श्याम लाल पैंकरा, रोशन चौहान, लोरेंश केरकेट्टा, प्रेम सिंह, आलेख प्रधान और महेश्वर प्रसाद यादव (बाबू) शामिल रहे। सभी ने डोलामणि गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
केक काटने के बाद सभी कर्मचारियों ने चाय-नाश्ते के साथ आपसी बातचीत का आनंद लिया और डोलामणि के साथ बिताए गए अनुभवों को साझा किया। माहौल पूरी तरह पारिवारिक और स्नेह से भरा रहा।
तहसील कार्यालय में इस प्रकार का आयोजन न सिर्फ आपसी संबंधों को मजबूत करता है, बल्कि कर्मचारियों में सकारात्मक ऊर्जा और आपसी सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है। डोलामणि गुप्ता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह पल उनके जीवन का यादगार क्षण रहेगा।
इस छोटे मगर आत्मीय आयोजन ने साबित कर दिया कि कार्यालयों में भी परिवार जैसा माहौल संभव है, बशर्ते सभी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें।