
जे.आर. चेलकर का खरसिया तबादला – वर्षों से लैलूंगा जनपद में दे रहे थे सेवाएं
लैलूंगा, 2 जुलाई।लंबे समय से लैलूंगा जनपद पंचायत में पदस्थ अधिकारी जे.आर. चेलकर का हाल ही में खरसिया स्थानांतरण हो गया है। चेलकर ने अपने कार्यकाल के दौरान जनपद में प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वर्षों की सेवा के पश्चात उनका स्थानांतरण खरसिया जनपद पंचायत में किया गया है, जिससे लैलूंगा क्षेत्र में उन्हें जानने वाले लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं।
जे.आर. चेलकर को एक मेहनती, व्यवहार कुशल और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाना जाता रहा है। विकास कार्यों की निगरानी, पंचायत स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन तथा ग्रामीण समस्याओं के समाधान में उनकी सक्रिय भूमिका हमेशा चर्चा का विषय रही है। ग्रामीण अंचलों में उनकी सरलता और सजगता ने उन्हें जनप्रिय बना दिया था।
हालांकि उनके कार्यकाल में कुछ मुद्दों पर सवाल भी उठे, लेकिन समग्र रूप से उन्होंने जनपद की प्रगति में योगदान दिया। उनके स्थानांतरण के बाद अब यह देखना रोचक होगा कि लैलूंगा में आने वाले नए अधिकारी किस दिशा में कार्य करेंगे और चेलकर की बनाई व्यवस्थाओं को कैसे आगे बढ़ाएंगे।