spot_img
Thursday, July 3, 2025
Thursday, July 3, 2025

लैलूँगा : लापता बालिका दस्तयाब, शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला आरोपी पॉक्सो एक्ट में गया जेल

लापता बालिका दस्तयाब, शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला आरोपी पॉक्सो एक्ट में गया जेल

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा


     रायगढ़, 3 जुलाई 2025 लैलूंगा पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के कब्जे से बालिका को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। आरोपित के कृत्य पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट में रिमांड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है ।
         बालिका की मां ने 7 जून 2025 को थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 और 6 जून की दरम्यानी रात उसकी नाबालिग बेटी बिना किसी को बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 156/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया।
             जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिग लड़की को संदेही अनुज एक्का के साथ देखा गया है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने संदेही के घर दबिश दी, जहां नाबालिग बालिका को बरामद किया गया। महिला उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार द्वारा पीड़िता से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि संदेही अनुज एक्का ने उसे शादी का झांसा देकर भगाया और शारीरिक संबंध बनाना बताई । पुलिस ने साक्ष्य अनुरूप प्रकरण में धारा 69 BNS 4,6 Pocso Act विस्तारित कर आरोपी अनुज एक्का को 2 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। थाना लैलूंगा पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। मामले की जांच में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत कश्यप, राजेश दर्शन, आरक्षक सुमित उरांव, मन्नु खडिया, इलियास केरकेट्टा व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें ....

spot_img
spot_img

Recent Posts

ई.आई.टी. कॉलेज कुंजारा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : तहसीलदार लैलूंगा ने जारी किया बेदखली आदेशसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 6 जुलाई तक खुद हटाएं निर्माण,...

ई.आई.टी. कॉलेज कुंजारा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : तहसीलदार लैलूंगा ने जारी किया बेदखली आदेशसरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, 6 जुलाई तक खुद हटाएं निर्माण,...
Latest
ई.आई.टी. कॉलेज कुंजारा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही : तहसीलदार लैलूंगा ने जारी किया बे... ग्राम टेंडा में बुजुर्ग की मौत मामले में घरघोड़ा पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, म... लैलूँगा : लापता बालिका दस्तयाब, शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाला आरोपी प... लैलूँगा पुलिस ने भाई की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा, लैलूंगा के... पंचायतों की जिम्मेदारी तय : लैलूँगा जनपद सीईओ प्रीति नायडू ने ली समीक्षा बैठक, प... लैलूँगा...SDM मैडम कब तक जमी रहेगी एक जगह में , मोह ऐसा भी की छूट नही रहा , लैलू... "> लैलूँगा की जनता का धैर्य टूटा : अब पूछ रही है – SDM मैडम का तबादला कब होगा?"
आवास निर्माण में कम प्रगति वाले पंचायतों की हुई समीक्षा, तीन सचिवों को नोटिस
...
ईमानदार पत्रकार को बदनाम करने की साज़िश बेनकाब: अपराधियों और भ्रष्ट पटवारी का गठ... ईमानदार पत्रकार को बदनाम करने की साज़िश बेनकाब: अपराधियों और भ्रष्ट पटवारी का गठ...