

धरमजयगढ़ में निबंध प्रतियोगिता का समापन, 256 छात्राओं ने दिखाया कलम का जलवा – मोदी जी की भूमिका और छत्तीसगढ़ के योगदान पर लिखे विचार
धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीनों महाविद्यालयों में आयोजित “विकसित भारत @2047 : मोदी जी की भूमिका एवं छत्तीसगढ़ का योगदान” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 256 छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी लेखनी से देश के विकास का खाका खींचा।
धरमजयगढ़ शासकीय महाविद्यालय की जिम्मेदारी राज पटेल, समय अग्रवाल और नीरज अग्रवाल के कंधों पर थी, वहीं घरघोड़ा शासकीय महाविद्यालय और भँवर सिंह पोरते महाविद्यालय का संचालन रितेश शर्मा ने बखूबी संभाला। आंकड़ों के अनुसार धरमजयगढ़ कॉलेज से 56 छात्र, घरघोड़ा कॉलेज से 60 छात्र, जबकि भँवर सिंह पोरते महाविद्यालय से सबसे ज्यादा 140 छात्राओं ने हिस्सा लिया।
निबंध लेखन के माध्यम से युवाओं ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में केवल केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्यों और युवाओं की भागीदारी भी अनिवार्य है। प्रतियोगिता में यह विचार उभर कर सामने आया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” के सपने को पूरा करने में छत्तीसगढ़ सहित पूरा भारत मजबूती से खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में विधानसभा स्तर के निबंध प्रतियोगिता प्रभारी मनीष कुमार राठिया ने सभी छात्रों और महाविद्यालय प्रभारियों का आभार जताया और कहा कि यह आयोजन सिर्फ प्रतियोगिता नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में युवाओं की जिम्मेदारी तय करने वाला कदम है।
धरमजयगढ़ की धरती से उठी यह स्वर लहर अब साबित कर रही है कि “युवा ही बदलेंगे भारत की तकदीर, और 2047 तक भारत बनेगा विश्वगुरु”।








