बलरामपुर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : 102 नग साल चिरान जब्त, दो आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज
नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर, (दैनिक अमर स्तंभ)
वन विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते अवैध साल चिरान भंडारण का बड़ा मामला उजागर हुआ है। वनमण्डलाधिकारी आलोक वाजपेयी के निर्देशन तथा उपवनमण्डलाधिकारी अनिल कुमार सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में बलरामपुर वनपरिक्षेत्र की टीम ने बीट कपिलदेवपुर में सर्च वारंट के माध्यम से दबिश दी। इस कार्रवाई में दो घरों से कुल 102 नग (1.264 घनमीटर) साल चिरान जब्त किया गया, जो अवैध रूप से संग्रहित किया गया था।
टीम ने प्रथम छापेमारी शिवबरत के घर पर की, जहाँ से 84 नग (0.997 घ.मी.) साल चिरान बरामद हुआ। बाद में दूसरी कार्रवाई में हरदयाल के घर से 18 नग (0.267 घ.मी.) साल चिरान जब्त किया गया। दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1)(क) एवं धारा 52 के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तत्परता एवं समन्वय के साथ मौजूद रहे। जप्ती के दौरान
वनपरिक्षेत्राधिकारी निखिल सक्सेना,वनपाल घनश्याम शर्मा,अनिल कुजूर,देवीलाल (वनरक्षक),
राजेश राम (वनरक्षक),धनसाय (वनरक्षक),
श्रीमती प्रियंका सिंह (वनरक्षक),सरेन्द्र सिंह (वनरक्षक) तथाअजीत कुजूर (वनरक्षक)
की सक्रिय भूमिका रही।
वन संरक्षण की दिशा में मजबूत कदम
वनमण्डलाधिकारी आलोक वाजपेयी ने कहा कि अवैध कटाई और लकड़ी परिवहन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि वन संपदा का संरक्षण सुनिश्चित हो सके। यह जप्ती न केवल अवैध धंधे पर रोक लगाने का महत्वपूर्ण संदेश देती है, बल्कि बलरामपुर वन क्षेत्र में विभाग की सख्त निगरानी का प्रमाण भी है।
यह पूरी कार्रवाई वन संरक्षण, अवैध कटाई पर अंकुश और पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में वन विभाग की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।










