मेडिकल दुकान की आड़ में इलाज महिला की मौत के बाद हड़कंप….

नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर/वाड्रफनगर
बलरामपुर जिले से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक मेडिकल दुकान संचालक की लापरवाही ने एक महिला की जान ले ली। बताया जा रहा है कि वाड्रफनगर विकासखंड के मुरकौल गांव में स्थित श्रीसाईं बाबा मेडिकल स्टोर के संचालक मुकेश साहू लंबे समय से मेडिकल दुकान की आड़ में मरीजों का उपचार करता था। ग्रामीणों के अनुसार, बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के वह इंजेक्शन लगाने और इलाज करने जैसे गंभीर कार्य कर रहा था।
सूत्रों के अनुसार, एक महिला को किसी बीमारी के उपचार हेतु मुकेश साहू के पास ले जाया गया। इलाज के नाम पर उसने महिला को इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ देर बाद ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन घबराकर महिला को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, जहाँ उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।
परिजनों का आरोप – लापरवाही और अवैध इलाज
महिला की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल दुकान संचालक मुकेश साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिना योग्यता के इलाज करने की वजह से महिला की हालत खराब हुई और अंततः उसकी जान चली गई। परिजनों का यह भी कहना है कि मुकेश साहू लंबे समय से अवैध रूप से क्लिनिक चलाकर इलाज करता आ रहा था, जिसकी ग्रामीणों को जानकारी तो थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अवैध क्लिनिक पर सवाल
जिला स्वास्थ्य विभाग पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे गांव में बिना अनुमति के एक मेडिकल स्टोर संचालक खुलेआम इलाज करता रहा और विभाग को इसकी जानकारी नहीं लगी।स्थानीय लोग मामले की उच्चस्तरीय जांच और आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामले में वाड्रफ़नगर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी हेमंत दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने बताया की जानकारी आपके माध्यम से प्राप्त हुई जाँच कर उचित कार्यवाही की जायेगा।









