लैलूंगा में सरस्वती साइकिल योजना का धमाकेदार आयोजन — 113 बेटियों को मिली नई उड़ान, मंच पर नेताओं की ताबड़तोड़ घोषणाओं से गूंजा स्कूल

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
लैलूंगा/ शासकीय कन्या हाई स्कूल लैलूंगा में सरस्वती साइकिल योजना के तहत शुक्रवार को एक भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 113 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। विद्यालय परिसर गगनभेदी तालियों, उत्साह और खुशियों से सराबोर हो उठा। बेटियों के चेहरों पर भविष्य की नई राह पकड़ने का उमंग साफ झलक रहा था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक सिदार, लैलूंगा नगर उपाध्यक्ष कृष्णा जायसवाल, लैलूंगा मंडल अध्यक्ष मनोज सतपति, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष मित्तल, शक्ति केंद्र प्रभारी केशव मित्तल, पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पार्षद लल्लू मुंडा, विनय बानी, भाजपा कार्यालय प्रभारी नूतन प्रधान, युवा नेता हरिहर होता, कृष्णा यादव, महामंत्री पूनम कौशिक, मंडल उपाध्यक्ष दिनेश यादव, अवध राम पटेल, सहित अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रिंसिपल नारंग सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और स्कूल के बच्चे और पालक एवम छात्राएँ उपस्थित रहीं, जिससे कार्यक्रम भव्यता के चरम पर पहुँचा।
मनोज सतपति का मंच से बवाल ऐलान — “जिले में टॉप करने वाली बेटी को मिलेगा 31,000 रुपए का पुरस्कार!”
कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज सतपति ने अपने जोशीले संबोधन में शिक्षा को जिले की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए मंच से ताबड़तोड़ घोषणा की।
उन्होंने कहा—
“लैलूंगा की बेटी अगर रायगढ़ जिले में टॉप करेगी तो उसे ₹31,000 का सम्मान पुरस्कार दिया जाएगा।”
सतपति के इस घोषणापत्र जैसे बयान ने पूरे कार्यक्रम में जोरदार तालियों की गड़गड़ाहट ला दी। छात्राओं में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था। यह घोषणा लैलूंगा ब्लॉक में शिक्षा के नए विजन का संकेत मानी जा रही है।
मंच पर उमड़ा जनसैलाब — बेटियों ने ली आगे बढ़ने की शपथ
साइकिल पाकर कन्या छात्राओं ने कहा कि अब स्कूल आना-जाना और आसान होगा, और वे उच्च शिक्षा तक जाने के लिए अधिक प्रेरित महसूस कर रही हैं।
अभिभावकों ने भी सरकार व जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में दिखा संगठन का एकजुट प्रदर्शन
सभी अतिथियों ने मिलकर छात्राओं को साइकिल वितरित की। मंच पर नेताओं की मौजूदगी ने इस आयोजन को राजनीतिक और सामाजिक दोनों दृष्टियों से चर्चा का केंद्र बना दिया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनीष मित्तल ने कहा कि बेटियों को सशक्त करना समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है, वहीं युवा नेता कृष्णा यादव ने कहा कि लैलूंगा शिक्षा में नए आयाम स्थापित करेगा।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक फोटो
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इसके बाद सभी अतिथियों और छात्राओं ने सामूहिक फोटो खिंचवाया, जो इस यादगार पल को हमेशा के लिए अमर कर गया।
कुल मिलाकर, 113 बेटियों को नई उड़ान देने वाले इस कार्यक्रम ने लैलूंगा में शिक्षा, उत्साह और विकास की नई कहानी लिख दी है।







