

● लैलूंगा पुलिस का जन-जागरूकता अभियान: बसंतपुर में जन चौपाल, हजारों ग्रामीणों ने लिया हिस्सा

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा
रायगढ़, 24 नवंबर । थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को ग्राम बसंतपुर में पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया, जहां विकासखंड स्तरीय सांसद खेल महोत्सव चल रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागी और खेलप्रेमी शामिल हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जन चौपाल में लगभग 20 गांवों से करीब 1000 लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर थाना प्रभारी गिरधारी साव ने साइबर अपराध से बचाव के तरीके, सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक नियम, महिला सुरक्षा से संबंधित कानून, और नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से युवा वर्ग और ग्रामीणों को नशे से दूर रहने तथा समाज में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव के साथ प्रधान आरक्षक नंदू पैकरा और आरक्षक विकास तिर्की सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।







