
सेमरसोत अभ्यारण्य में बड़ी कार्रवाई: कोदौरा रेंज में 20 हजार की इमारती ज़ब्त
नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर,
सेमरसोत अभ्यारण्य के कोदौरा रेंज में वन विभाग की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध रूप से रखी गई इमारती लकड़ी को ज़ब्त किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में ग्राम सरगावां में जेम कुजूर पिता सैमुएल कुजूर के घर से साल चिरान के 20 नग इमारती और लकड़ी चीरने के 3 औज़ार बरामद किए गए। जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 20,000 रुपये आंका गया है।
यह कार्रवाई उप निदेशक, एलिफेंट रिज़र्व सरगुजा के निर्देश पर तथा अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण्य बीएस भगत के मार्गदर्शन में रेंजर कोदौरा विनय टंडन के नेतृत्व में की गई। बरामद वनोपज को डिपो में परिवहन कर दिया गया है तथा मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत पीओआर प्रकरण दर्ज किया गया है।
अधीक्षक बीएस भगत के निर्देशन में लगातार हो रही कार्रवाइयों से क्षेत्र के लकड़ी तस्करों में दहशत का माहौल व्याप्त है। इसके साथ ही विभाग ने सेमरसोत अभ्यारण्य के पी-471 और पी-34 वन भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण प्रयासों को भी विफल कर दिया है तथा अवैध कब्जों को हटाकर भूमि को मुक्त करा लिया गया है।
वन विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र में वनों की सुरक्षा एवं अवैध तस्करी पर प्रभावी रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।









