सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम ने संसद में किसानों के हित एवं संरक्षण के लिए जो मुद्दा उठाया वह सराहनीय एवं काबिले तारीफ:- रानी चौहान जिलाध्यक्ष रायगढ़


रायगढ़:-महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रायगढ़ रानी चौहान ने कहा कि हमारे संघर्षशील एवं लोकप्रिय सांसद माननीय श्रीमती फूलो देवी नेताम ने संसद सत्र में संसद में विशेष उल्लेख के तहत किसानों के हित एवं संरक्षण के लिए जो मुद्दा उठाया वह बहुत ही सराहनीय एवं काबिले तारीफ है। इसके लिए रायगढ़ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा रानी चौहान ने साधुवाद दिया और कहा कि अगर इसमें चर्चा होती है तो किसानों के हित एवं संरक्षण में मील के पत्थर साबित होगी हमारी महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा छत्तीसगढ़ एवं माननीय राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम हमेशा राज्यसभा में महिलाओं के लिए किसानों के लिए बेरोजगारों के लिए बढ़ती महंगाई के लिए मुद्दा उठाती रही है यह मुद्दाआज देश की सबसे बड़ी समस्या किसानों की है। और हमारा देश कृषि प्रधान देश है। 80% जनता खेती किसानी पर ही निर्भर है कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो किसानों की समस्या को सड़क से लेकर संसद तक मुद्दा उठाती है ताकि केंद्र में बैठी हुई बीजेपी सरकार जागे और किसानों के हित के लिए जो कमेटी स्वामीनाथन कमेटी बनी हुई है उसको लागू करें।







