रायगढ़ की धरती पर सम्मानित हुए नवागढ़ क्षेत्र के युवा मनीष वर्मा


बेमेतरा से विनय सिंह की खास खबरें
काव्य कला एवं साहित्य मंच खरसिया जिला रायगढ़ के तत्वावधान में युवा महोत्सव के अवसर पर कोरोना कॉल के स्थिति को देखते हुए राज्य स्तरीय ने आनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ के युवक ने बड़ चढकर हिस्सा लिया ।

मनीष वर्मा ने उन भाषण प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसको सोमवार को रायगढ़ बुलाकर रायगढ़ महापौर आदरणीय जानकी अमृत “काटजु” एवं वरिष्ठ साहित्यकार अशरिफी लाल सोनी मनमोहन ठाकुर एवं किसान नेता सरदार लल्लु सिंह एवं काव्य कलश परिवार के संस्थापक परषोतम गुप्ता राष्ट्रीय कवियत्री प्रियंका गुप्ता एवं काव्य कलश परिवार के समस्त सदस्यों द्वारा साल पुष्प गुच्छ मोमेंटो एवं सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया गया ।
मनीष वर्मा इससे पहले भी कई साहित्यिक समाजिक एवं अनेक विभागों जैसे निर्वाचन आयोग, अल्पसंख्यक आयोग, शिक्षा विभाग, एवं युवा कल्याण विभाग जैसे विभागों से सम्मानित हो चुके है ।

मनीष वर्मा नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम कटई के निवासी हैं उनके पिता उमाशंकर वर्मा एवं माता श्रीमति मंजू बाई वर्मा है मनीष वर्मा एक युवा साहित्यकार भी है जो लगातार अपने लेखनी के माध्यम से अपने छंदों के माध्यम से लोगों को छत्तीसगढ़ी कविताओं के माध्यम से जगाने का कार्य करते हैं ।







