कृष्णकांत के नेतृत्व में 30 लीटर कच्ची महुवा शराब के 2 युवक गिरफ्तार , रिमांड पर भेजा


चंद्र शेखर जायसवाल सहयोगी ममता साहू की क़लम से
पूँजीपथरा थाना की कार्यवाही
रायगढ़/ थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह की टीम पल्सर मोटरसाइकिल में शराब परिवहन करते हुए एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में पन्नी पाउच में भरी हुई करीब 30 लीटर कच्ची महुआ शराब हाथ भट्टी का बना हुआ बिक्री करने हेतु परिवहन करते दो आरोपी संजय सिदार पिता गणेश राम व मुकेश यादव पिता चिंताराम यादव दोनों निवासी गौरमुरी थाना पूंजीपथरा को दिनांक 3-06-2022 को ग्राम हर्राडीह से छर्राटाँगर जाने वाली कच्ची मार्ग पर थाना पूंजीपथरा पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर नाकाबंदी कर रेड कारवाही कर पल्सर वाहन cg11 ag3057 व करीब 30 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब तक कर दोनों आरोपी को मौके पर गिरफ्तार की गई।कार्यवाही में स उ नि आशिक रात्रे प्र. आर.लजरूस मिंज आर भगवती रत्नाकर शेखर चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।







