लोकेशन-घरघोड़ा
रिपोर्टर-चंद्रशेखर जायसवाल

स्लग- हड़ताल








एंकर- घरघोड़ा में प्रांतीय आह्वान पर पटवारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं।वेतन विसंगति दूर करने, राजस्व निरीक्षक के कुल पदों का 50% वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति देने सहित 8 सूत्रीय मांगो को लेकर घरघोड़ा, लैलूँगा, तमनार के सभी पटवारियों ने घरघोड़ा तहसील के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल में बैठे है । पटवारियों द्वारा हड़ताल में बैठते ही आमजनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आय, जाति निवास सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। सीमांकन बंटवारा जमीन नाप एवं फील्ड से संबंधित कार्य बारिश आने से पहले ही संभव है। पटवारियों के हड़ताल में चले जाने से खासकर किसानों को बहुत परेशानी हो रही है। पटवारी संघ अपनी मांगों के पूरा होने तक हड़ताल में बैठे रहने की बात कर रहे है…….।







