
लैलूंगा/बंटी ऑटो मोबाइल्स कोतबा/लैलूंगा में Hero HF DLX का माइलेज टेस्टिंग कैंप का आयोजन कोतबा के बैगाबहार पेट्रोल पंप में किया गया जिसमे 6 ग्राहकों को उनकी स्वयं की गाड़ी HF DLX मे माइलेज टेस्ट कराया गया जिसमे सर्वाधिक माइलेज परमेश्वर चौहान जी को 157.40 और वीरेंद्र साय जी को 141.70 और धनंजय साय जी को 127.41 और विशाल बेहरा जी को 123.75 और परमेश्वर बंजारा जी को 121.80 का माइलेज प्राप्त हुआ


इस आश्चर्य चकित माइलेज को देख कर सभी ग्राहक खुशी से झूम उठे और सभी मे खुशियों की लहर छा गई कार्यक्रम में आए सभी ग्राहकों को ईनाम भी दिया गया साथ ही साथ फूल टंकी पैट्रोल भी दिया गया l










