दुर्घटना ग्रस्त लोगों की मदद के लिए हाइवे पेट्रोलिंग संजीवनी साबित होगी – नाग एएसपी यातायात रायगढ़

चंद्र शेखर जायसवाल

रायगढ़ /अमर स्तंभ जिले में बढ़ती दुर्घटनाओं ये मद्देनजर एसपी अभिषेक मीणा एएसपी माहेश्वर नाग यातायात के प्रयास से शासन द्वारा 3 नग पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराया गया है जिससे पेट्रोलिंग वाहन दुर्घटना में लोगों को आकस्मिक मदद पहुँचने का कार्य करेगा । साथ ही जनता को फ्लेक्स के माध्यम से यातायात नियमों एवं सुरक्षा हेतु जागरूक कर रही है यह एक अच्छी पहल है यातायात पुलिस रायगढ़ की पहल से निश्चित ही दुर्घटनाओं से होने असामयिक होने वाली मौत पर लगाम लगाने के लिए कारगर साबित होगा एएसपी माहेश्वर नाग ने बताया कि हाइवे पेट्रोलिंग हेतु शासन से प्राप्त 3 वाहनो को लगातार हाईवे में लोगों को मदद पहुँचाने के साथ जनता को जागरूक भी करने में मददगार साबित हो रही है हाइवे पेट्रोलिंग के माध्यम से चलित कैम्प लगाकर जनता को जागरूक कर रही है







