छत्तीसगढ़ी गीत मया देदे मोला तैं ह रिलीज होते ही,सोशल मीडिया पे धमाल मचा……

चंद्र शेखर जायसवाल

रायगढ़/अमर स्तंभ छत्तीसगढ़ी गीत मया देदे मोला तैं ह रिलीज होते ही,सोशल मीडिया पे धमाल मचा रहीं है। बता दें यह गीत की ओमेश प्रोजेक्ट ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है। वही छोलीवुड मीडिया पार्टनर वेदप्रकाश महंत ने बताया है कि यह गीत रिलीज होते ही दर्शकों का प्यार लगातर बरकरार है। जिनमें बिलाशपुरिहा राजा शानू गढ़ेवाल और प्रियंका की जोड़ी इस गीत में देखने को मिलेगी।वहीं इस गीत में ओमेश विश्वहार और भूमिका साहू ने आवाज दी है ।जिसकी शुटिंग कोरबा में हुई है।







