
स्काउट गाइड ने मतदाता मित्र के रूप में किया सेवा कार्य*

विनय सिंह
बेमेतरा लोकसभा सामान्य निर्वाचन2024 संसदीय क्षेत्र07- दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा और नवागढ़ में बीते मंगलवार 7 मई को हुए मतदान में जिला बेमेतरा के सभी मतदान केदो में 703 स्काउट गाइड के द्वारा मतदाता मित्र के रूप में अपनी सेवाएं दी | जिसमें प्रमुख रुप से बुजुर्गों, शारीरिक रूप से अक्षम, दिव्यांगों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं का उपलब्धता करने में सहयोग प्रदान किया गया | साथ ही स्काउट गाइड के द्वारा मतदाताओं को पानी पिलाने, बूथ क्रमांक बताना आदि कार्यों को बहुत ही उत्साह पूर्वक पूर्ण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला बेमेतरा श्री टेकचन्द अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट डॉ कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में सराहनीय कार्य किया।







