

*सेजेस मारो में छात्र चयन 2024- 25 सम्पन्न
विनय सिंह बेमेतरा मारो
बेमेतरा मारो स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय मारो में कक्षा प्रथम के लिए शासन के आदेशानुसार छात्र चयन प्रक्रिया 2024- 25 संपन्न हुई।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री धनलाल देश लहरे जी, गवर्नमेंट इंजीनियर उमाशंकर सिंह जी उपस्थित थे।इस अवसर पर संस्था प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता जी, वरिष्ठ व्याख्याता छेदु सिंह ठाकुर जी, समस्त शिक्षक गण एवं अन्य अभिभावक गण उपस्थित हुए। सर्वप्रथम माता सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके बाद संस्था प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता जी द्वारा चयन प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया गया की कक्षा पहली में 50 सीटों के लिए कुल 60 आवेदन आए जिनमें 8 आवेदन दुबारा भरे जाने के कारण तथा 2आवेदन छात्रों की आयु सीमा प्रवेश हेतु उपयुक्त नहीं होने के कारण निरस्त हुए चयनित 50 विद्यार्थियों की जानकारी अभिभावकों को दी गई तथा शुभकामनाएं देते हुए प्रवेश फार्म संबंधी अन्य दस्तावेज 20/5/2024जमा करने की जानकारी दी साथ ही चयनित छात्रों की सूची विद्यालय में चस्पा कर दी गई है तथा नगर पंचायत अध्यक्ष , वरिष्ठ व्याख्याता ठाकुर जी प्राचार्य व समस्त सेजस स्टाफ़ नेअभिभावकों को बधाई दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।








