
योग कार्यक्रम का आयोजन:योग करें निरोग रहे!

विनय सिंह
बेमेतरा मारो स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मारो में 21 जून 2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाचार्य भुवनेश्वरानंद जी के मार्गदर्शन में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता जी , वरिष्ठ व्याख्याता छेदू सिंग ठाकुर ,पालन सिंह क्षत्रिय, कपिल साहू राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारी ,छात्रगण एवं शिक्षक गण उपस्थित हुए ,सभी को योगाचार्य जी के मार्गदर्शन में कपालभांति , भ्रामरी, अनुलोम विलोम आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया गया साथ ही योग से होने वाले शारीरिक तथा मानसिक लाभ के बारे में सभी को अवगत कराया गया ,कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या श्रीमती सरिता गुप्ता जी द्वारा योगाचार्य भुवनेश्वरानंद जी को उनके अमूल्य सहयोग हेतु धन्यवाद दिया गया तथा छात्रों को नित्य प्रति योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया गया ।







