कृषि महाविद्यालय में किया गया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन


विनय सिंह
बेमेतरा रेवेन्द्र सिंह वर्मा, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, ढोलिया में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संदीप भंडारकर की देखरेख मे किया गया। इस कार्यशाला में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री श्याम लाल साहू एवं बजाज अलियांज जनरल इन्सोरेंस के टुकेश्वर निषाद, श्री चीत्रेन वर्मा, श्री अभिलाष सिंग एवं समूह प्रबंधक श्री विरेन्द्र शर्मा द्वारा फसल संरक्षण एवं फसल बीमा योजना संबंधी विभिन्न जानकारी देने के लिए उपस्थित हुए। उन्होंने बताया की खरीफ 2024 मौसम हेतु फसल बीमा के लिए अधिसूचित फसले जैसे – धान (सिंचित-असिंचित) मक्का, उड़द, अरहर, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन, कोदो, कुटकी, रागी के लिए बीमांकित राशि एवं प्रीमियम राशि के बारे में जानकारी प्रदान किया। श्री चित्रेन वर्मा नें छात्र-छात्राओं को फसल बीमा के लिए आधारभूत जानकारी एवं आवश्यकताओं जैसे – बैंक पास बुक, आधार कार्ड, फसल बुआई प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया। और साथ-साथ फसल बीमा से किसानों को होने वाले लाभ, बीमा क्यूं किया जाये, बीमा लेने के बाद नुकसान से कैसे बच सकते है, प्रत्येक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कार्यशाला बैठक में उपस्थित विद्यार्थियों को किसानों को योजना के लाभ, प्रीमियम भुगतान, दावा प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को योजना के प्रति जागरूक करना और उनकी फसल को सुरक्षित रखने के उपायों पर चर्चा करना था, इस कार्यशाला में कृषि महाविद्यालय के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही इनके अलावा कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रहे।







