लैलूंगा संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना NSS का स्थापना दिवस मनाया गया।



शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्थापना दिवस के अवसर पर 24 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रेमन भार्गव जी एवं समस्त शिक्षकों द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं उसके पश्चात NSS के विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया साथ ही साथ समाज में व्याप्त विभिन्न कुरूतियों को दूर करने में अपना योगदान करने का प्रण लिया। कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना से लेकर उसके वर्तमान लक्ष्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।उक्त कार्यक्रम में सुश्री प्रमिला साहू ,श्री करन राठिया, श्री मोहित कुमार , सुश्री लक्ष्मी पैंकरा, सुश्री प्रगति रजक , श्री मनीष घोरे, श्री संजय लकड़ा, श्री राकेश सिदार, श्री डोलमणि सदवर्ती, श्री राकेश पटेल, सुश्री सुकांति सिदार, श्री मनोज भगत, श्रीमती उमा राठिया, श्रीमती राधा चौधरी एवं समस्त छात्र – छात्रायें उपस्थित रहे।







