spot_img
Wednesday, July 16, 2025
Wednesday, July 16, 2025

सीसीटीवी फुटेज बना स्कूटी चोर की गिरफ्तारी का हथियार, कोतवाली पुलिस ने स्कूटी के साथ रेलवे स्टेशन से दबोचा आरोपी

सीसीटीवी फुटेज बना स्कूटी चोर की गिरफ्तारी का हथियार, कोतवाली पुलिस ने स्कूटी के साथ रेलवे स्टेशन से दबोचा आरोपी

रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा



          रायगढ़, 12 जुलाई 2025 दिनांक 11 जुलाई 2025 को रामगुड़ी तेलीपारा वार्ड क्रमांक 13 निवासी आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ की स्कूटी चोरी हो गई थी, जिसे कोतवाली पुलिस ने महज कुछ घंटों में बरामद कर आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास से धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी गई स्कूटी के साथ ही वारदात के समय पहने कपड़े, जूते और मास्क भी बरामद किए गए हैं।
          जानकारी के मुताबिक, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ (थाना जूटमिल) ड्यूटी से लौटकर शाम करीब 4 बजे अपनी सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक CG13AD7874 को घर के बाहर खड़ी कर अंदर गए थे। करीब 4:45 बजे जब दोबारा ड्यूटी पर जाने निकले तो स्कूटी मौके से गायब थी। आसपास पूछताछ और खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम ने तत्परता से घटनास्थल पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति को स्कूटी ले जाते हुए देखा गया।
            सीसीटीवी में दिखे हुलिये के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की गई और वह रेलवे स्टेशन के पास घूमते हुए नजर आया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना नाम रूशीष प्रसाद पिता सत्यनारायण प्रसाद (उम्र 40 वर्ष), निवासी बिहारीपारा बुरोमाल, थाना झारसुगुड़ा, जिला झारसुगुड़ा (उड़ीसा) बताया। आरोपी ने चोरी की गई स्कूटी को रेलवे स्टेशन के पुराने पार्किंग क्षेत्र में छिपाकर रखने की बात स्वीकार की। उसके मेमोरण्डम पर पुलिस ने घटना के समय पहना हुआ शर्ट, जूते, मास्क और स्कूटी बरामद कर जब्त किया।
         आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 333/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, आरक्षक मनोज पटनायक, कमलेश यादव और आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ की सराहनीय भूमिका रही।

spot_img

अपना न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए आज ही संपर्क करें ....

spot_img
spot_img

Recent Posts

सीसीटीवी सुरक्षा अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन, रायगढ़ जिले में तेज़ी से लग रहे कैमरे

सीसीटीवी सुरक्षा अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन, रायगढ़ जिले में तेज़ी से लग रहे कैमरे रिपोर्ट ~ हीरालाल राठिया लैलूंगा             16 जुलाई 2025,...
Latest
सीसीटीवी सुरक्षा अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन, रायगढ़ जिले में तेज़ी से लग रह... कमरगा पंचायत में सचिव सेमलाल लकड़ा की मनमानी! सामुदायिक भवन में 5 साल से बंट रहा... चक्रधरनगर पुलिस ने बढ़ाया सुरक्षा का दायरा, महिला व्यापारी ने दुकान के बाहर लगाए... तमनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सड़क हादसे के बाद मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गि... रायगढ़ पुलिस की जनअपील पुलिसिया छाया में खिल उठा ‘खुड़खुड़िया मेला’, जुआ प्रेमियों को खुला आमंत्रण
<...
खेतों में अब फसल नहीं, बोतलें उग रहीं हैं – कुंजारा बना 'शराबग्राम', ग्रामीण बोल... लैलूँगा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में करोड़ों का घोटाला! | दोषी अधि... रोड एक्सीडेंट में घायलों की मदद करने वालों का पूंजीपथरा थाना में सम्मान, थाना प्... आधे-अधूरे पुल ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत, भ्रष्टाचार की खुली पोल, "ना बनता तो ...